क्रिप्टो मार्केट में तेजी बरकरार, बिटकॉइन का प्राइस 1,04,400 डॉलर से ज्यादा

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका और चीन में ट्रेड डील को लेकर मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट है। बिटकॉइन में मौजूदा लेवल पर तेजी के संकेत हैं

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Bitcoin में लगभग 0.30 प्रतिशत की तेजी थी
  • दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी थी
  • अमेरिका और चीन में ट्रेड डील को लेकर मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट है
क्रिप्टो मार्केट में तेजी बरकरार, बिटकॉइन का प्राइस 1,04,400 डॉलर से ज्यादा

अमेरिका और चीन में ट्रेड डील को लेकर मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट है

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर स्थिति में सुधार के संकेत से क्रिप्टो मार्केट में सोमवार को तेजी थी। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में लगभग 0.30 प्रतिशत की तेजी थी। इसके अलावा बहुत सी अन्य क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस में भी बढ़ोतरी हुई है। 

इस रिपोर्ट को पब्लिश किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन का प्राइस 0.20 प्रतिशत से अधिक बढ़कर लगभग 1,04,440 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी थी। Ether का प्राइस लगभग 2,562 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा Solana और XRP जैसी क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस भी बढ़े हैं। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन मामूली बढ़कर लगभग 3.51 लाख करोड़ डॉलर पर था। 

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका और चीन में ट्रेड डील को लेकर मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट है। बिटकॉइन में मौजूदा लेवल पर तेजी के संकेत हैं। ऑन-चेन डेटा से एक दिन में लगभग 3,50,000 नए बिटकॉइन वॉलेट्स बनाने का संकेत मिल रहा है। इससे क्रिप्टो मार्केट में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ने का संकेत मिल रहा है। बिटकॉइन के लिए अगला रेजिस्टेंस 1,05,100 डॉलर और सपोर्ट 1,02,200 डॉलर पर है। अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump के चीन के साथ ट्रेड से जुड़ी डील को लेकर पॉजिटिव संकेत देने से मार्केट में मजबूती आई है। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव घटने से भी मार्केट में सेंटीमेंट पॉजिटिव हुआ है। 

कुछ देशों में क्रिप्टोकरेंसीज में पेमेंट्स को भी स्वीकार किया जा रहा है। इन देशों की सूची में भूटान भी शामिल हो गया है। भूटान ने क्रिप्टो पेमेंट सिस्टम को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके लिए बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक Binance के साथ टाई-अप किया गया है। भूटान के इस फैसले का उद्देश्य पर्यटकों को करेंसी एक्सचेंज रेट्स और इंटरनेशनल कार्ड्स की कम उपलब्धता जैसी उलझनों से बचाना और पेमेंट्स का आसान जरिया उपलब्ध कराना है। भारत के इस पड़ोसी देश की यात्रा पर जाने वाले पर्यटन फ्लाइट टिकट्स, होटल, पर्यटन स्थलों की सैर और शॉपिंग के लिए क्रिप्टो में पेमेंट्स कर सकेंगे। इसके लिए भूटान के पहली पूरी तरह डिजिटल बैंक - DK Bank और Binance ने टाई-अप किया है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए पर्यटकों को Binance के ऐप पर साइन-इन करने की जरूरत होगी। 

 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »