कनाडा की ऑनलाइन मेडिकल सर्विस प्रोवाइडर ‘आस्क द डॉक्टर' ने घोषणा की है कि उसने अपनी बैलेंस शीट में $1.5 मिलियन (लगभग 11.26 करोड़ रुपये) मूल्य की शीबा इनु (SHIB) को जोड़ा है। डिस्क्लोजर के अनुसार, आस्क द डॉक्टर ने जाने-माने क्रिप्टो एक्सचेंज क्रैकेन के जरिए लगभग 31 बिलियन SHIB टोकन हासिल किए, क्योंकि वह इस टोकन को पेमेंट ऑप्शन के रूप में स्वीकार करने जा रही है। आस्क द डॉक्टर ने 2016 में बिटकॉइन को भी पेमेंट ऑप्शन के रूप में लेना शुरू किया था और ऐसा करने वाली वह कनाडा की पहली हेल्थकेयर कंपनी थी।
आस्क द डॉक्टर ने
बताया है कि क्रिप्टो यूजर्स इसकी मांग कर रहे थे। इनमें विशेष रूप से SHIBARMY है, जो इस टोकन को पेमेंट ऑप्शन के तौर पर स्वीकार करने की मांग कर रही थी।
तो कंपनी ने शीबा इनु की प्रतिद्वंद्वी डॉजकॉइन को क्यों नहीं जोड़ा? कंपनी शीबा इनु और डॉजकॉइन को पेमेंट ऑप्शन के रूप में जोड़ने को लेकर फैसला ले रही थी और इसके लिए उसने ट्विटर पर अपने 27 हजार स्ट्रांग फॉलोवर्स से पूछा। कंपनी ने अपने फॉलोवर्स से यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि वे किसे शामिल करना पसंद करेंगे। करीब 90 प्रतिशत फॉलोवर्स ने SHIB के लिए वोट किया। आस्क द डॉक्टर के ज्यादातर यूजर्स कनाडा से हैं और हाल के दिनों में क्रिप्टोकरेंसी का समर्थन कर रहे हैं।
हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि कंपनी डॉजकॉइन पेमेंट ऑप्शन को बंद करने जा रही है। पिछले महीने ही कंपनी ने पार्टनर्स के साथ डॉजकॉइन को हेल्थकेयर सर्विसेज के लिए स्वीकार करना शुरू कर दिया था।
आस्क द डॉक्टर 2010 में स्थापित एक ऑनलाइन हेल्थकेयर स्टार्टअप है। इसके कस्टमर टेक्स्ट मेसेज या विडियो स्ट्रीमिंग के जरिए डॉक्टर से चिकित्सा सलाह लेते हैं। पूर्व NBA खिलाड़ी इजराइल इडोनिजे और डिकेम्बे मुतम्बो आस्क द डॉक्टर के को-फाउंडर्स में से हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।