ग्लोबल क्रिप्टो ट्रेडिंग वॉल्यूम में पिछले 24 घंटों में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसका सीधा असर शुक्रवार यानी 25 मार्च को क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस चार्ट में दिखाई दिया। इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन (Bitcoin) ने 2.92 फीसदी की बढ़त के साथ 44,643 डॉलर (लगभग 34 लाख रुपये) पर कारोबार शुरू किया। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर भी BTC को ऐसा ही फायदा मिला और उसने अपनी ग्लोबल ट्रेडिंग वैल्यू में 2.5 फीसदी से अधिक के मुनाफे के साथ सुधार किया। दुनिया की यह सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी फिलहाल 43,971 डॉलर (लगभग 33.5 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही है।
बिटकॉइन की तुलना में ईथर (
Ether) ने बड़ा मुनाफा हासिल किया है। Gadgets 360 के
क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, ईथर ने 3.88 फीसदी की बढ़त के साथ भारत में 3,187 डॉलर (लगभग 2.5 लाख रुपये) पर कारोबार शुरू किया। Binance और CoinMarketCap पर ETH की वैल्यू में 3.55 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और यह क्रिप्टोकरेंसी अपनी ट्रेडिंग वैल्यू को 3,138 डॉलर (लगभग 2.3 लाख रुपये) तक ले गई।
Tether,
Binance Coin,
USD Coin,
Ripple और
Cardano को फायदा हुआ है, जबकि
Solana,
Avalanche और
Polkadot ने भी मुनाफा देखा है।
मुड्रेक्स क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट फर्म के CEO और को-फाउंडर एडुल पटेल ने Gadgets 360 को बताया कि दुनिया की सबसे मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन यानी BTC अभी 46,000 और 51,000 डॉलर के बीच मुकाबला कर रही है। अगर यह 46,000 डॉलर के निचले स्तर को पार करती है, तो बीते चार महीनों से चला आ रहा ट्रेंड पलट सकता है।
आज कम संख्या में altcoins नुकसान के साथ खुले हैं। मीमकॉइंस के तौर पर पॉपुलर डॉजकॉइन
DOGE और शीबा इनु
SHIB ने गिरावट के साथ शुरुआत की है। Binance USD, SushiSwap, DOGEFI उन altcoins में शामिल हैं, जिनके लिए आज शुरुआत अच्छी नहीं रही।
यूरोप में चल रहे तनाव के बीच क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ओवरऑल सेंटिमेंट्स, सकारात्मक मोड़ लेते दिख रहे हैं। रूसी फेडरेशन के प्रमुख पावेल जावलनी ने कथित तौर पर चीन और तुर्की जैसे ‘मित्र देशों' से अपने तेल और गैस के लिए Bitcoin को पेमेंट मोड के रूप में स्वीकार करने के संकेत दिए हैं।
वहीं, दुनिया में सबसे पहले बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार करने वाले अल-साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने बिनेंस के CEO चेंगपेंग झाओ से मुलाकात की है। झाओ अभी अल-साल्वाडोर के दौरे पर हैं। वहीं, ओवरऑल क्रिप्टो मार्केट का मार्केट कैप 2022 में पहली बार 2 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 1,52,39,826 करोड़ रुपये) को छू गया है।