Bitcoin में तेजी बरकरार, प्राइस 28,430 डॉलर से पार

बिटकॉइन का प्राइस लगभग 28,433 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक दिन में इसके प्राइस 258 डॉलर बढ़ा है

विज्ञापन
Written by राधिका पाराशर, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 18 अक्टूबर 2023 16:52 IST
ख़ास बातें
  • बिटकॉइन का प्राइस 28,433 डॉलर पर कारोबार कर रहा था
  • दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में लगभग 1.45 प्रतिशत की गिरावट थी
  • तेजी वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Bitcoin SV, Solana, Bitcoin Cash थे

कुछ देशों में रेगुलेटर्स क्रिप्टो सेगमेंट के लिए रूल्स बना रहे हैं

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में बुधवार को लगभग 0.55 प्रतिशत की तेजी थी। इसका प्राइस 28,433 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक दिन में बिटकॉइन का प्राइस 258 डॉलर बढ़ा है। बिटकॉइन स्पॉट ETF के बारे में गलत रिपोर्ट के बाद मंगलवार को इसमें भारी तेजी आई थी। इसके बाद भी बिटकॉइन का प्राइस 28,000 डॉलर के लेवल से अधिक बना हुआ है। 

हालांकि, दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में लगभग 1.45 प्रतिशत की गिरावट थी। इसका प्राइस 1,566 डॉलर पर था। CoinDCX की टीम ने Gadgets 360 को बताया, "बिटकॉइन ने 200 डे का सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) दोबारा हासिल किया है और यह इससे ऊपर के प्राइस पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, इसमें तेजी जारी रहने के लिए 28,600 डॉलर का रेजिस्टेंस लेवल पार करना महत्वपूर्ण है। Ether में कमजोरी के संकेत दिख रहे हैं। इसके लिए बड़ा सपोर्ट लेवल 1,530 डॉलर का है। इस लेवल से गिरने के बाद इसके प्राइस में गिरावट बढ़ सकती है।" 

तेजी वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Bitcoin SV, Solana, Bitcoin Cash और Nem शामिल थी। Tether, USD Coin, Ripple, Cardano, Polygon, Tron और Litecoin के प्राइसेज गिरे हैं। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट वैल्यूएशन लगभग 1.09 लाख करोड़ डॉलर पर बरकरार है। 

बिटकॉइन से जुड़ी CoinTelegraph की एक भ्रामक पोस्ट X पर आने के बाद इसका प्राइस 30,000 डॉलर की ओर बढ़ा था। इसके बाद BlackRock और अन्य एंटिटीज के तुरंत इस दावे को गलत बताने से CoinTelegraph को गलत जानकारी देने के लिए माफी मांगनी पड़ी। इससे बिटकॉइन का प्राइस वापस 28,000 डॉलर से कुछ अधिक पर आ गया था।  बिटकॉइन ने पिछले वर्ष लगभग 68,000 डॉलर का हाई लेवल छुआ था। इसके बाद से इसके प्राइस में भारी गिरावट हुई है। इससे इनवेस्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। कुछ क्रिप्टो फर्मों के दिवालिया होने से भी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट आई थी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिप्टो सेगमेंट के लिए रूल्स बनाने पर जोर दिया था। उनका कहना था कि टेक्नोलॉजी के डिवेलपमेंट के साथ रफ्तार बरकरार रखने की जरूरत है। इससे पहले फाइनेंस मिनिस्ट्री और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी क्रिप्टो के लिए रूल्स बनाने का पक्ष लिया था। कुछ देशों में रेगुलेटर्स इस सेगमेंट के लिए रूल्स बना रहे हैं। इससे इस मार्केट में इनवेस्टर्स की संख्या बढ़ सकती है। 


 
 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Poco M7 Plus 5G लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Odysse Electric ने लॉन्च किया हाई-स्पीड Sun इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें प्राइस, रेंज
  2. स्पोर्ट्स स्कूटर के सेगमेंट में एंट्री कर सकती है Ola Electric
  3. Revolt इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों पर Rs 20,000 तक के बेनिफिट्स! ऑफर केवल 16 अगस्त तक
  4. Redmi Note 15 Pro+ में मिल सकता है Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट
  5. Infinix Hot 60i 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
  6. JioHotstar Free: 15 अगस्त को फ्री में देखें अनलिमिटेड मूवीज और वेब सीरीज!
  7. Kingbull Discover 2.0 हुई लॉन्च: बिना पेडल चलाए आपको 96 Km ले जाएगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल!
  8. Samsung की Galaxy A07 के लॉन्च की तैयारी, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  9. AI वाली ड्राइवरलेस बस भारत में हुईं शुरू, जानें सबकुछ
  10. Honor का Magic V Flip 2 जल्द होगा लॉन्च, चार कलर्स के मिलेंगे ऑप्शन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.