इस देश में लीगल करेंसी बना Bitcoin, अब कैफे से लेकर ग्रॉसरी स्टोर तक क्रिप्टोकरेंसी से कर सकेंगे पेमेंट

El Salvador के राष्ट्रपति नईब बुकेले (Nyib Bukele) ने सोमवार को बिटकॉइन को देश में आधिकारिक करेंसी का दर्जा मिलने को लेकर एक ट्वीट किया।

इस देश में लीगल करेंसी बना Bitcoin, अब कैफे से लेकर ग्रॉसरी स्टोर तक क्रिप्टोकरेंसी से कर सकेंगे पेमेंट

खबर लिखे जाने तक Bitcoin की कीमत 47,000 डॉलर (लगभग 34.6 लाख रुपये) थी

ख़ास बातें
  • El Salvador में Bitcoin को दिया आधिकारिक करेंसी का दर्जा
  • अब कैफे और ग्रॉसरी स्टोर में खरीदारी के बदले बिटकॉइन में कर सकेंगे पेमेंट
  • बड़ी संख्या में देश की जनता है इस फैसले से नाखुश
विज्ञापन
Bitcoin को लेकर दुनिया के कई देशों में अकसर बवाल होता रहता है। जहां एक ओर कुछ देश क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrencies) पर बैन लगा रहे हैं या इसके लिए नए और सख्त नियम लागू कर रहे हैं। वहीं, दूसरी एक ऐसा सेंट्रल अमेरिकी देश भी है, जो मंगलवार को दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin को लीगल टेंडर (आधिकारिक करेंसी का दर्जा) दे दिया गया है। हम El Salvador की बात कर रहे हैं। देश की सरकार ने बिटकॉइन को आधिकारिक दर्जा दिया है, लेकिन इससे वहां की जनता में आक्रोश भी है। लोगों का कहना है कि यह कदम उपभोक्ताओं के लिए जोखिम है। हालांकि, El Salvador के राष्ट्रपति नईब बुकेले (Nyib Bukele) की सरकार का दावा इससे परे हैं। सरकार का कहना है कि इस कदम से कई देशवासियों की पहली बार बैंक सेवाओं तक पहुंच बनेगी। 

नईब बुकेले ने सोमवार को बिटकॉइन को देश में आधिकारिक करेंसी का दर्जा मिलने को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा (अनुवादित) "कल [मंगलवार] इतिहास में पहली बार सारी दुनिया की नजरें अल सल्वाडोर पर होंगी।' इसके बाद मंगलवार को कुछ ट्वीट्स के जरिए उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने अपने पहले 400 बिटकॉइन खरीद लिए हैं।

यदि आप इस फैसले से पहले की कहानी नहीं जानते हैं, तो बताते चलें कि जून में अल सल्वाडोर की संसद ने एक कानून पारित किया था, जिसमें यह प्रावधान किया गया था कि अब क्रिप्टो मनी भी लीगल टेंडर होगा, जिसका इस्तेमाल प्रोडक्ट्स और सर्विस के लिए पेमेंट के तौर पर किया जा सकेगा। यह प्रस्ताव रखने के कुछ ही घंटों मे पास भी हो गया। हालांकि इस फैसले से कई लोग नाखुश भी हैं।

कई लोगों व एक्सपर्ट का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी बेहद परिवर्तनशील करेंसी है, यानी क्रिप्टो कॉइन्स की कीमतें अस्थिर रहती हैं। यदि आप क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पर नज़र रखते हैं, तो आप जानते होंगे कि कई मार्केट में कई क्रिप्टो कॉइन्स (Crypto coins) ऐसे हैं, जिनकी कीमत रातों-रात आसमान छू जाती है और अगले ही दिन जमीन पर होती है। यही कारण हैं कि सरकार के इस फैसले का विरोध भी हो रहा है।  

एक हालिया ओपनियन पोल में सामने आया था कि अल सल्वाडोर (El Salvador) के 6.5 मिलियन (65 लाख) लोग इस फैसले के खिलाफ थे। फैसला लागू होने से पहले ही राजधानी सैन सल्वाडोर में सैकड़ों लोगों ने इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किए थे। लोगों का कहना है कि बिटकॉइन ऐसी करेंसी है, जो गरीबों के बजाय अमीरों का भला करेगी।

सरकार इस फैसले को सही मानती है और लोगों को Bitcoin में अधिक रूची दिलाने के लिए कई ऑफर भी पेश किया है। सरकार ने वादा किया है कि इस क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने वाले नागरिकों को 30 डॉलर (लगभग 2,200 रुपये) मिलेंगे। सरकार ने देशभर में 200 से ज्यादा बिटकॉइन एटीएम भी लगाने का फैसला लिया है।

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: OnePlus स्मार्टफोन खरीदने का सही मौका! इन जबरदस्त डील्स को देखें
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: Rs 20,000 का बजट? इन स्मार्टफोन डील्स को न करें मिस
  3. Vivo T4R 5G भारत में लॉन्च: 12GB रैम, 5700mAh बैटरी और 50MP कैमरा, कीमत Rs 20,000 से कम!
  4. Google ने कमर कस ली! धांसू अपग्रेड्स के साथ आएगी Pixel 10 सीरीज, स्पेसिफिकेशन्स लीक
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 2 हजार से भी सस्ते में खरीदें वायरलेस हेडफोन
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: Samsung, Redmi और Acer जैसे 43 इंच स्मार्ट टीवी हुए सस्ते
  7. India vs England 5th Test Live: पांचवा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट आज से शुरू, फ्री में यहां देखें लाइव
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: iPhone 15 से लेकर iPhone 16, 16 Pro और 16e पर बंपर डील
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: Realme, Oppo और Motorola जैसे 15 हजार वाले स्मार्टफोन पर डिस्काउंट
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 Live: स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप सहित इन डील्स को न करें मिस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »