Bitcoin ने पिछले सप्ताह की शुरुआत में एक नई ऊंचाई पर पहुंचकर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा और एक नया माइलस्टोन बना दिया। पिछले सप्ताह इसकी कीमत अब तक इसके सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी। मगर सप्ताह समाप्त होते होते कीमत फिर से गिरने लगी। सोमवार की सुबह इसने इन्वेस्टर्स के लिए फिर एक राहत दी और विश्व की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 1.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,36,579 रुपये (लगभग 63,236 डॉलर) पर खुली। खबर लिखने के समय यह इंडियन एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर 48 लाख रुपये से अधिक की कीमत पर ट्रेड कर रही थी।
बिटकॉइन की इस रैली की वजह यूएस में Bitcoin Futures ETF के लॉन्च को माना जा रहा है। अब संभावना बनी हुई है कि जल्द ही Ethereum बेस्ड ETF भी लॉन्च हो सकते हैं। Gadgets 360 का
cryptocurrency price tracker बताता है कि जल्द ही इथेरियम भी ऐसी ही रैली के साथ आगे बढ़ सकता है।
Ether फिलहाल 3,23,628 रुपये (लगभग 4,320 डॉलर) की कीमत पर ट्रेड कर रहा है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने भी अपनी अब तक की सबसे ऊंची कीमत को पिछले सप्ताह ही टच किया था। मगर उस वक्त बिटकॉइन पर ही मार्केट प्लेयर्स का ध्यान टिका रहा। हालांकि इसकी कीमत में हल्की गिरावट वीकेंड पर देखने को मिली थी। मगर इन्वेस्टर्स को एक बड़ी उम्मीद है कि जल्द ही इसकी कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।
Shiba Inu और
Dogecoin ने फिर से बड़ी बढ़त हासिल की और इसका कारण शायद किसी का अनुमान है। 'डॉजफादर' एलन मस्क ने अपने puppy की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसने रविवार सुबह SHIB को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिया। इस बीच, डॉजकॉइन 8 प्रतिशत की बढ़ते के साथ ऊपर आ गया है और फिलहाल 21.17 रुपये (लगभग 0.28 डॉलर) पर ट्रेड कर रहा है।
फिलहाल लोगों में बिटकॉइन से जुड़े ईटीएफ को लेकर खासा उत्साह है, मगर इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि ईथर भी उसी लहर के साथ उठने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ईथर की कीमतों में जो बदलाव देखे जा रहे हैं वो एक बड़ी रैली का संकेत दे रहे हैं। यही वजह है कि Bitcoin futures ETF से इन्वेस्टर्स का अटेंशन अब ईथर की ओर शिफ्ट होता हुआ नजर आ रहा है। डीसेंट्रेलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) और वर्तमान के नॉन फंजीबल टोकनों का क्रेज इथेयरियम आधारित क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक बेस तैयार कर रहा है जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है।