मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में बुधवार को 2.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई। इसका प्राइस 22,621 डॉलर पर था। पिछले एक दिन में बिटकॉइन की वैल्यू में लगभग 450 डॉलर की कमी हुई है। अमेरिका में GDP के आंकड़े गुरुवार को जारी होने हैं और उससे पहले मार्केट पर कुछ प्रेशर है।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का प्राइस 5.80 प्रतिशत गिरा है। Gadgets 360 के
क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, इसका प्राइस लगभग 1,545 डॉलर पर था। इसके अलावा Binance Coin, Cardano, Solana, Polygon, Polkadot, और Litecoin में भी नुकसान था। प्रॉफिट वाले ऑल्टकाइन्स में Qtum और Flex शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो की मार्केट वैल्यू 3.26 प्रतिशत घटकर 1.02 लाख करोड़ डॉलर पर है।
क्रिप्टो इनवेस्टमेंट फर्म Mudrex के CEO और को-फाउंडर, Edul Patel ने Gadgets 360 को बताया, "अमेरिका में गुरुवार को GDP और शुक्रवार को कंज्यूमर सेंटीमेंट के आंकड़ों के आने से पहले मार्केट में कुछ गिरावट है।" CoinDCX की रिसर्च टीम ने कहा, "पिछले 15 दिनों में 1,000 से 10,000 तक बिटकॉइन रखने वाले व्हेल्स ने लगभग 1.5 अरब डॉलर के 64,638 बिटकॉइन खरीदे हैं।" मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में पिछले कुछ दिनों की तेजी से मार्केट में रिकवरी का संकेत मिल रहा है।
पिछले वर्ष के अंत में बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल
FTX के दिवालिया होने का मार्केट पर बड़ा असर पड़ा था। इससे बड़ी संख्या में इनवेस्टर्स ने क्रिप्टोकरेंसीज से दूरी बना ली थी। FTX के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर क्लाइंट्स के फंड का इस्तेमाल किया गया था। एक्सचेंज के चीफ इंजीनियर ने कोड में बदलाव कर FTX के फाउंडर Sam Bankman Fried की फर्म Alameda Research को उधार ली गई रकम पर नुकसान उठाने के बावजूद उसके एसेट्स बेचने से छूट दी थी। इस छूट से फर्म को FTX से फंड उधार लेने की अनुमति मिल गई थी चाहे उसके बदले में कोलेट्रल की वैल्यू कितनी भी हो। कोड में इस बदलाव को अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने पकड़ा था। SEC ने बताया कि इससे Alameda Research को बिना किसी लिमिट के क्रेडिट दिया जा रहा था। फर्म को दो वर्षों में अरबों डॉलर का उधार गोपनीय तरीके से मिला था।