रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच Bitcoin फिर से बना निवेशकों का फेवरेट!

रूस के हमले से पहले बिटकॉइन दूसरे जोखिम वाले ऐसेट्स की तरह ही ट्रेड कर रहा था।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच Bitcoin फिर से बना निवेशकों का फेवरेट!
ख़ास बातें
  • रूस के हमले के बाद बिटकॉइन की कीमत में आया उछाल।
  • रूस और यूक्रेन के लोग बिटकॉइन से बदल रहे हैं लोकल करेंसी।
  • भारत में बिटकॉइन की कीमत 32.34 लाख रुपये पर चल रही है।
विज्ञापन
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के शुरू होने के बाद पिछले हफ्ते बिटकॉइन का प्राइस (Bitcoin price) गिरकर $34,000 (लगभग 25.82 लाख रुपये) पर आ गया था। लेकिन बीते सोमवार को इसने 10 प्रतिशत की छलांग लगाई और अब यह पिछले हफ्ते के मुकाबले 25 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर चुका है। जिससे बिटकॉइन की वैल्यू (Bitcoin Value) वर्तमान में 43,424 डॉलर (लगभग 33.07 लाख रुपये) पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में भी उछाल देखा गया है। 

यूक्रेन पर हमला करने के कारण रूस की करेंसी रूबल की वैल्यू नीचे गिरने लगी है और रशियन नागरिक अब अपने पैसे को बिटकॉइन से बदल रहे हैं। ताकि अंतर्राष्ट्रीय समुदायों ने रूस पर जो आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं उनका असर कम किया जा सके। वहीं, यूक्रेन की सरकार ने भी नागरिकों के लिए इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांजैक्शन सीमित कर दिए हैं और यूक्रेन के लोग भी अब करेंसी को बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में बदल रहे हैं। इसके अलावा वो ऐसे स्टेबल कॉइन खरीद रहे हैं जिनकी वैल्यू यूएस डॉलर के साथ बंधी है। वर्तमान में भारत में बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin price in India) 32.34 लाख रुपये है। 

रूस के हमले से पहले बिटकॉइन दूसरे जोखिम वाले ऐसेट्स की तरह ही ट्रेड कर रहा था। निवेशक फेडरेल रिजर्व (Federal Reserve) से उम्मीद लगाए बैठे थे कि बढ़ती महंगाई के चलते जल्द ही यह ब्याज दरें बढ़ाएगी। उन्होंने पैसे को अधिक जोखिम भरे निवेश जैसे कि बिटकॉइन में से निकालने का फैसला किया और बैंकों के स्टॉक्स के साथ ही दूसरी इंडस्टीज़ के स्टॉक भी खरीद डाले ताकि दरें बढ़ने पर रिटर्न अच्छा मिल सके। यही कारण था कि बिटकॉइन की वैल्यू कम होती जा रही थी। 

यह फ्लो तब पलटा जब रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। उसके बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर फाइनेंशिअल सिस्टम से संबंधित कई प्रतिबंध लगा दिए। इसके चलते रूस के नागिरकों ने तेजी से बैंकों और एटीएम से पैसा निकालना शुरू कर दिया जिससे बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें लग गईं। 

ब्लॉकचेन डेटा और एनालिटिक्स फर्म Coin Metrics का कहना है कि पिछले दिनों में रूस के Ruble और Ukraine के Hryvnia के लिए बिटकॉइन में एक्सचेंज का ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ गया है। लेकिन ऐसी ट्रेडिंग ऑवरऑल वॉल्यूम का केवल छोटा सा हिस्सा दिखाती है। कुल मिलाकर अर्थ यह निकलता है कि निवेशक बड़ी संख्या में अब अपने ऐसेट्स को जमा करने के लिए बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज को अच्छा विकल्प मान रहे हैं। 

Coin Metrics के रिसर्च ऐनालिस्ट Kyle Waters ने कहा, क्रिप्टो ट्रेडिंग डेटा इस बात की पुष्टि करता है कि हाल में विश्व में चल रही राजनैतिक घटनाओं ने क्रिप्टोकरेंसी की डिमांड को बढ़ा दिया है। क्रिप्टो को कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकता है और इसके लिए किसी थर्ड पार्टी की जरूरत भी नहीं है। यह किसी के लिए भी काम कर सकती है, निश्चित रूप से रशियन और यूक्रेनियन लोगों के लिए भी, जो अपनी लोकल करेंसी की गिरती कीमतों से बचना चाह रहे हैं।"

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. CMF Buds 2a, Buds 2 और Buds 2 Plus लॉन्च, 14 घंटे चलेगी बैटरी नहीं रहेगी बार बार चार्ज करने की टेंशन
  2. BSNL के 5G SIM की सिर्फ 90 मिनटों में की जाएगी होम डिलीवरी 
  3. टेस्ला ने भारत में इलेक्ट्रिक कार की पुरानी बुकिंग्स का दिया रिफंड, जल्द एंट्री का संकेत
  4. Apple के ऐप स्टोर से भारत के डिवेलपर्स को मिली 44,000 करोड़ रुपये से अधिक की सेल्स
  5. Xiaomi ने लॉन्च किए स्मार्ट कंट्रोल फीचर वाले नए वाटर प्यूरीफायर्स, जानें कीमत
  6. Nubia ने लॉन्च किया DSLR जैसे कैमरा फीचर्स वाला Z70S Ultra Photographer Edition, जानें कीमत
  7. बिना इंटरनेट मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव टीवी! HMD भारत में ला रही है D2M फोन
  8. CMF Phone 2 Pro: भारत में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत
  9. चाइनीज सैटेलाइट फोन से आतंकियों की मदद? पहलगाम अटैक में इस ब्रांड का नाम आया सामने
  10. सोशल मीडिया, OTT पर अश्लील कंटेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »