Bitcoin फ‍िर 22 हजार डॉलर से नीचे, जानें कैसा है बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी का हाल

ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में सोमवार की शुरुआत में 2.42 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

Bitcoin फ‍िर 22 हजार डॉलर से नीचे, जानें कैसा है बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी का हाल

कॉसमॉस, सोलाना, TRON, स्टेलर, एवलांच, कार्डानो और चैनलिंक जैसी क्रिप्‍टोकरेंसी लाल रंग में दिखाई दे रही हैं।

ख़ास बातें
  • ज्‍यादातर ऑल्‍टकॉइंस में गिरावट देखी गई है
  • सिर्फ बीएनबी, पॉलीगॉन और यूनिस्वैप ने मुनाफा दर्ज किया
  • Shiba Inu और Dogecoin को भी नुकसान
विज्ञापन
पिछले हफ्ते मजबूत प्रदर्शन के बाद क्रिप्टोकरेंसी मार्केट एक बार फिर बिकवाली के दबाव में आ गया है। वीकेंड में BTC ने बिकवाली के दबाव के संकेत दिखाए हैं। बिटकॉइन (Bitcoin) के मूल्य में पिछले 24 घंटों में 2.56 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। ग्‍लोबल एक्सचेंजों में इसकी कीमत 21,800 डॉलर (लगभग 17.44 लाख रुपये) के करीब है, जबकि इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन का मूल्य 23,316 डॉलर (लगभग 18.65 लाख रुपये) है, जो पिछले 24 घंटों में 0.6 फीसदी कम हुआ है। CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 21,785 डॉलर (लगभग 17.43 लाख रुपये) है, जबकि CoinGecko के डेटा से पता चलता है कि BTC का मूल्य वर्तमान में वीक-टु-डे 4.8 फीसदी बढ़ गया है।

इस बीच, ईथर (Ether) ने रविवार तक अपना मुनाफा जारी रखा, हालांकि सोमवार को इसकी बेहतर शुरुआत नहीं हुई। खबर लिखे जाने तक कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 1,622 डॉलर (लगभग 1.30 लाख रुपये) है, जबकि ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर इसकी कीमत 1,515 डॉलर (लगभग 1.21 लाख रुपये) है और बीते 24 घंटों में यह क्रिप्टोकरेंसी 2.64 फीसदी से ज्‍यादा फ‍िसल गई है। 

गैजेट्स 360 का क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर भी ज्‍यादातर ऑल्‍टकॉइंस में भी गिरावट के हालात दिखाता है। वहीं, ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में सोमवार की शुरुआत में 2.42 फीसदी की गिरावट देखी गई है। 

कॉसमॉस, सोलाना, TRON, स्टेलर, एवलांच, कार्डानो और चैनलिंक जैसी क्रिप्‍टोकरेंसी लाल रंग में दिखाई दे रही हैं। बीएनबी, पॉलीगॉन और यूनिस्वैप कुछेक क्रिप्‍टोकरेंसीज हैं, जिन्‍होंने बीते 24 घंटों में मुनाफा दर्ज किया है। 

मीम कॉइंस के रूप में पॉपुलर Shiba Inu और Dogecoin ने भी नुकसान दर्ज किया है। पिछले 24 घंटों में लगभग 3.20 फीसदी की गिरावट के बाद डॉजकॉइन का मूल्य वर्तमान में 0.06 डॉलर (लगभग 5.54) है, जबकि शीबा इनु का कीमत 0.000012 डॉलर (लगभग 0.000968 रुपये) है। यह पिछले दिन की तुलना में 1.63 फीसदी कम है।

क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट फर्म मुड्रेक्स के को-फाउंडर एडुल पटेल ने गैजेट्स 360 से बात करते हुए कहा कि पिछले सप्ताह 23,000 डॉलर (लगभग 18.4 लाख रुपये) के स्तर को छूने के बाद रविवार को बिटकॉइन 22,000 डॉलर (लगभग 17.6 लाख रुपये) के स्तर पर गिर गया। टेस्ला द्वारा अपनी BTC होल्डिंग्स का 75 प्रतिशत हिस्‍सा बेचने की घोषणा के बावजूद बीटीसी ने पिछले सप्ताह में लगभग 6 फीसदी की वृद्धि के साथ बिकवाली के दबाव को बनाए रखा है। 
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google के Play Store ने 22 लाख से ज्यादा ऐप्स पर लगाया बैन, पॉलिसी का उल्लंघन है कारण
  2. चीन का पहला सुपरकैरियर युद्धपोत ‘फुजियान’ समंदर में उतरा, क्‍या है यह? जानें
  3. Hyundai Motor की भारत में हाइब्रिड कारें लॉन्च करने की योजना
  4. iphone जैसे लुक के साथ लॉन्‍च होगा Meizu 21 Note! देखें लाइव इमेजेस
  5. Android 15 में फिर से आएगा लॉक स्क्रीन विजेट!, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  6. Redmi ने लॉन्च किया Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैम्पियंस एडिशन, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Poco F6 में होगा तगड़ा प्रोसेसर! Geekbench लिस्टिंग से खुलासा, जानें डिटेल
  8. Blackview Hero 10: दुनिया के सबसे सस्ते फोल्डेबल फोन के लॉन्च से पहले लीक हुए सभी स्पेसिफिकेशन्स!
  9. Realme GT Neo 6 में होगी 100W चार्जिंग, 32MP सेल्‍फी कैमरा के साथ लॉन्चिंग जल्‍द
  10. Vivo Y36s आया गूगल प्ले कंसोल पर नजर, Dimensity 6020 SoC, 6GB RAM के साथ देगा दस्तक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »