अपने करोड़ों यूज़र को एक-दूसरे से और बेहतर तरीके से जोड़ने के लिए, व्हाट्सऐप में जल्द एक नए फ़ीचर को दिया जा सकता है। आईफोन के लेटेस्ट बीटा वर्ज़न में व्हाट्सऐप द्वारा ग्रुप वॉयस कॉल की टेस्टिंग किए जाने की ख़बरें हैं। इसके अलावा, इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फ़ीचर भी दिए जाने का पता चला है।
WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप में आने वाले फ़ीचर ग्रुप कॉल के बारे में जानकारी व्हाट्सऐप आईफोन के लेटेस्ट बीटा वर्ज़न 2.17.70 में कोड से मिली है।
WABetaInfo ने रविवार को
ट्वीट किया, '' 2.17.70 आईओएस अपडेट में ग्रुप कॉल के बारे में कोड के जरिए जानकारी उपलब्ध है। पहले इस फ़ीचर के बारे में ख़बरें थी, लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई है।''
आगे कहा गया, ''ग्रुप वॉयस कॉल के बारे में बहुत सारी जानकारियां उलब्ध हैं लेकिन ग्रुप वीडियो कॉल के बारे में सिर्फ एक कोड से ही जानकारी मिलती है। इसलिए ग्रुप वीडियो कॉल के बारे में अभी पूरी तरह पुष्टि नहीं होती।''
इससे पहले ख़बर आई थी कि फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप, ग्रुप वॉयस पर काम कर रहा है और इसे अगले साल रिलीज़ किया जा सकता है। फेसबुक के मैसेंजर पर यह फ़ीचर पहले ही उपलब्ध है।
WaBetaInfo ने
ट्वीट किया, ''व्हाट्सऐप 2.17.70 वर्ज़न सर्वर को यह पूछने के लिए रिक्वेस्ट भेजता है कि जिस यूज़र को आप कॉल कर रहे हैं वो दूसरे ग्रुप कॉल में तो नहीं है! ''
आगे कहा गया, ''बता दें कि हमें मिली यह जानकारी बेहद पुख्ता है और हमारे मुताबिक, व्हाट्सऐप जल्द ही यह फ़ीचर ऐप में देने जा रही है और हमने व्हाट्सऐप आईपैड में यह फ़ीचर देखा।'' The WhatsApp watcher ने भी
रिपोर्ट दी कि आईफोन ऐप में जल्द ग्रुप एडमिन को ज़्यादा पावर मिलेगी और वह ग्रुप से एक बार में ही कई सारे ग्रुप के सदस्यों को हटा पाएंगे।
इसके अलावा WABetaInfo के मुताबिक, मैसेजिंग ऐप हर किसी के लिए मैसेज भेजकर डिलीट करने वाले फ़ीचर की भी
टेस्टिंग कर रही है।