फीचर के आ जाने से आप वॉट्सऐप पर ही अलग-अलग ऐप को मैसेज कर पाएंगे।
WhatsApp जल्द ही थर्ड पार्टी चैट फीचर लेकर आने वाला है।
WhatsApp अपने यूजर्स को बहुत जल्द एक और कमाल का फीचर देने जा रहा है। इस फीचर के आ जाने से आप वॉट्सऐप पर ही अलग-अलग ऐप को मैसेज कर पाएंगे। यानी अन्य ऐप्स से आने वाले मैसेज का रिप्लाई वॉट्सऐप से ही किया जा सकेगा। आपको अलग-अलग ऐप्स पर जाकर रिप्लाई करने की जरूरत नहीं होगी। फीचर का मकसद विभिन्न चैट प्लेटफॉर्म्स को एक ही मंच पर उपलब्ध करवाने की सुविधा मुहैया करवाना है जिससे क्रॉस प्लेटफॉर्म कम्युनिकेशन को बढ़ावा मिलेगा।
क्या है थर्ड पार्टी चैट फीचर
WhatsApp जल्द ही थर्ड पार्टी चैट फीचर को अपने यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा देगा। इस फीचर के आ जाने से थर्ड पार्टी ऐप्स के मैसेज या चैट वॉट्सऐप के माध्यम से ही रिप्लाई किए जा सकेंगे। WABetaInfo के अनुसार, ऐप का बीटा वर्जन iOS के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा वर्जन 25.32.10.72 पर एक नया थर्ड-पार्टी चैट ऑप्शन लेकर आया है। सबसे पहले यह फीचर Android बीटा 2.25.33.8 वर्जन पर देखा गया था जो अब iPhones पर भेजा जा रहा है।
कैसे करेगा काम
WhatsApp का थर्ड पार्ट चैट सपोर्ट यूजर्स को अन्य ऐप्स के चैट में शामिल होने की छूट देता है वह भी वॉट्सऐप से बाहर जाए बिना। यानी Whatsapp में रहते हुए थर्ड पार्टी ऐप से यूजर चैट शुरू कर सकेंगे। यह फीचर सपोर्टेड थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए ही काम करेगा। फीचर के आ जाने से यूजर अन्य ऐप्स पर मैसेज भेज सकेंगे, फोटो शेयर कर सकेंगे, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयरिंग भी हो सकेगी। शुरुआती तौर पर वन-टू-वन चैट सपोर्ट ही उपलब्ध होगा, लेकिन बाद में इसे ग्रुप चैट के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।
कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल
रिपोर्ट के अनुसार, थर्ड पार्टी चैट का ऑप्शन यूजर को इसके Accounts मेन्यु में जाकर मिलेगा। Account में जाकर Third Party Chats पर जाना होगा, जहां से इसे एक्टिवेट किया जा सकेगा। यह फीचर आपको मैन्युअली एक्टिवेट करना होगा। एक बार फीचर को एक्टिवेट करने के बाद आप दूसरे प्लेटफॉर्म्स से भी चैट कर पाएंगे, और यह बिल्कुल रेगुलर वॉट्सऐप चैट जैसा ही अनुभव देगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Oppo Find X9, X9 Pro के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, मिलेंगे 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स
Samsung की ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, सीमित संख्या में हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग
अब WhatsApp से करें किसी भी ऐप में चैट! आ रहा कमाल का फीचर
क्रेडिट कार्ड में CIBIL स्कोर क्या है? अच्छा CIBIL स्कोर क्यों जरूरी? फ्री में ऐसे करें चेक