ऐसा लगता है कि व्हाट्सऐप पर जल्द ही दो नए फीचर आ सकते हैं। यह जानकारी व्हाट्सऐपबीटाइंफो ने दी है। इनमें से एक है कॉल स्विच करने की सुविधा। अब यूजर किसी भी वीडियो या वॉयस कॉल के दौरान स्विच कर सकते हैं। दूसरे फीचर के आ जाने के बाद वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करना ज़्यादा आसान हो जाएगा। दोनों ही फीचर व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा ऐप पर आ गए हैं। लेकिन फीचर अभी छुपा हुआ है और हर यूज़र के लिए उपलब्ध नहीं है।
आइए सबसे पहले बात करते हैं वीडियो-वॉयस कॉल ऐप स्विच की। व्हाट्सऐप द्वारा इस फीचर को टेस्ट करने की
खबरें सबसे पहले जुलाई में आई थी। इस फीचर की मदद से यूज़र वीडियो और वॉयस कॉल के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे, वो भी बिना मौज़ूदा कॉल को काटे हुए। अब व्हाट्सऐपबीटाइंफो की रिपोर्ट में कहा कि इस फीचर की आंतरिक टेस्टिंग चल रही है।
अगर एक यूज़र स्विच को फ्लिप करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि यूज़र सीधे वॉयस कॉल से वीडियो कॉल में बदल जाएगा। ऐसे होने के लिए कॉल पर मौजूद दूसरे शख्स की मंजूरी भी ज़रूरी है।
दूसरी तरफ, व्हाट्सऐप में वॉयस मैसेज बटन के लिए नए फंक्शन पर टेस्टिंग चल रही है। एंड्रॉयड बीटा ऐप पर यूज़र को वॉयस मैसेज रिकॉर्ड शुरू करने के बाद एक टॉगल दिखेगा। टॉगल की मदद से यूज़र लॉक्ड वॉयस मैसेज रिकॉर्डिंग पर स्विच कर पाएंगे। इस तरह से यूज़र का हाथ मैसेज रिकॉर्ड करते वक्त व्यस्त नहीं रहेगा।
इस महीने ही व्हाट्सऐप पर आधिकारिक तौर पर 'Delete for Everyone' फीचर को पेश किया गया था। इस फीचर की मदद से यूज़र भेजे हुए मैसेज को 7 मिनट के अंदर डिलीट कर सकते हैं। इसके बाद उस मैसेज को भेजने वाले के साथ रिसीव करने वाला भी नहीं पढ़ पाएगा।