WhatsApp अपने iOS ऐप के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर पेश कर रहा है। बुधवार को, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि वह अपने ऐप के लेटेस्ट वर्जन में iPhone यूजर्स के लिए Passkey सपोर्ट शुरू कर रहा है। Meta के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने पहली बार जनवरी 2024 में इस फीचर पर काम करना शुरू किया, जब यह beta यूजर्स के उपलब्ध हुआ था। लगभग तीन महीने के बाद, अब इसे ग्लोबल लेवल पर iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। गौरतलब है कि Android के लिए WhatsApp ऐप में पासवर्ड-लेस लॉगिन फीचर पहले से ही मौजूद है।
X पर एक
पोस्ट में घोषणा करते हुए, WhatsApp ने बताया कि iOS यूजर्स अब फेस आईडी, टच आईडी और पासकोड का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकेंगे। हालांकि कंपनी ने सपोर्टेड iOS वर्जन की जानकारी नहीं दी है, लेकिन पहले की एक
रिपोर्ट में पाया गया था कि यह फीचर iOS 17 और बाद के वर्जन पर सपोर्टेड है। इसका मतलब है कि iPhone XR मॉडल या नए मॉडल वाले यूजर्स अपने अकाउंट के लिए एक पासकी सेट कर सकेंगे।
पासकी (Passkey) एक ऑप्शनल लॉगिन सिस्टम है, जो SMS कोड जैसे पारंपरिक तरीकों की तुलना में बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। FIDO Alliance द्वारा डिजाइन किया गया और Apple, Google और Microsoft जैसे टेक दिग्गजों द्वारा सपोर्टेड, यह तरीका पब्लिक कुंजी (key) क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करता है। इसके साथ, Key के दो सेट बनाए जाते हैं, उनमें से एक प्लेटफॉर्म के क्लाउड पर स्टोर होता है, जबकि दूसरा यूजर के पास रहता है। iOS यूजर्स के लिए, यूजर कुंजी संभवतः Apple के Keychain सिस्टम पर स्टोर की जाएगी, जिसे फेस आईडी या टच आईडी का उपयोग करके ट्रिगर किया जा सकता है। दोनों Keys के मेल खाने पर अकाउंट प्रमाणित होगा।
How to set up WhatsApp passkey
iOS पर WhatsApp के लिए पासकी सेट करना काफी आसान है। यूजर्स को पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वे ऐप का लेटेस्ट वर्जन चला रहे हैं। यदि नहीं, तो पहले ऐप को अपडेट करें। उसके बाद, बस नीचे मौजूद स्टेप्स को फॉलो करें।
- WhatsApp ऐप खोलें।
- स्क्रीन के नीचे दाईं ओर Settings टैब पर टैप करें।
- Accounts पर जाएं।
- Passkeys पर टैप करें। यह ऊपर से चौथा ऑप्शन होगा।
- अगली स्क्रीन पर सबसे नीचे Create Passkey बटन पर क्लिक करें।
- आपको फेस आईडी या टच आईडी के साथ जारी रखने के लिए कहा जाएगा। Continue पर टैप करें।
- बस, आपकी passkey अब एक्टिव है।