iOS पर WhatsApp के लिए पासकी सेट करना काफी आसान है। यूजर्स को पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वे ऐप का लेटेस्ट वर्जन चला रहे हैं। यदि नहीं, तो पहले ऐप को अपडेट करें। उसके बाद, बस नीचे मौजूद स्टेप्स को फॉलो करें।
Passkey एक हार्डवेयर-समर्थित ऑथेंटिकेशन सिस्टम है, जिसे Apple, Google और Microsoft जैसी कंपनियों के साथ FIDO एलायंस द्वारा डिजाइन किया गया है, जो पासवर्ड रहित साइन-इन के लिए यूजर्स के डिवाइस पर क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करता है, जो टच आईडी या फेस आईडी से प्रमाणित होता है।