• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • WhatsApp का मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर Beta के रूप में जल्द होगा रिलीज़!

WhatsApp का मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर Beta के रूप में जल्द होगा रिलीज़!

WhatsApp का आने वाला मल्टी-डिवाइस सपोर्ट सबसे पहले व्हाट्सएप वेब, डेस्कटॉप और पोर्टल क्लाइंट पर बीटा में आएगा। यह एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए शुरू होगा। इससे इस नए डेवलेपमेंट की टेस्टिंग पहले एक छोटे यूजर समूह पर हो पाएगी।

WhatsApp का मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर Beta के रूप में जल्द होगा रिलीज़!

मल्टी डिवाइस सपोर्ट एक्टिव होने के बाद यूजर्स ऐप को एक साथ पांच डिवाइस पर इस्तेमाल कर पाएंगे।

ख़ास बातें
  • मल्टी डिवाइस सपोर्ट के लिए यूजर को अपनी ओर से देनी होगी परमिशन।
  • दोनों पक्षों के पास लेटेस्ट वर्जन होने पर ही काम करेगा फीचर।
  • मल्टी-डिवाइस सपोर्ट शुरू में करेगा "परफॉर्मेंस और क्वालिटी" को प्रभावित।
विज्ञापन
एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp का आने वाला मल्टी-डिवाइस सपोर्ट सबसे पहले व्हाट्सएप वेब, डेस्कटॉप और पोर्टल क्लाइंट पर बीटा में आएगा। यह एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए शुरू होगा। इससे इस नए डेवलेपमेंट की टेस्टिंग पहले एक छोटे यूजर समूह पर हो पाएगी इससे पहले कि यह बड़े पैमाने पर सभी यूजर्स के लिए उतारा जाए। WhatsApp पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को लेकर कुछ समय से अफवाहों का दौर चल रहा है। इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट और Facebook के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस महीने की शुरुआत में एक बीटा ट्रैकर के साथ अपनी कथित बातचीत में इसके होने की पुष्टि की थी।

WABetaInfo ने व्हाट्सएप वेब, डेस्कटॉप और Facebook पोर्टल के लिए व्हाट्सएप पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को जल्द रिलीज करने का संकेत देते हुए एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। स्क्रीनशॉट बताता है कि वेब, डेस्कटॉप और पोर्टल के साथ खातों को जोड़ने के बाद यूजर्स को अब अपने फोन पर ऑनलाइन रहने की आवश्यकता नहीं होगी। व्हाट्सएप बीटा ट्रैकर की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के जरिए एक फोन के साथ चार अतिरिक्त डिवाइस पर ऐप को एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका अर्थ यह है कि नई सुविधा के माध्यम यूजर्स एक साथ WhatsApp पर पांच डिवाइस तक कनेक्ट कर सकेंगे। 

यूजर्स अब अपने फोन पर व्हाट्सएप के पुराने वर्जन का उपयोग करने वाले लोगों के साथ संचार (न तो मैसेज और न ही कॉल) नहीं कर पाएंगे। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को सक्षम करने के लिए दोनों पक्षों को ऐप के लेटेस्ट वर्जन का ही इस्तेमाल करना होगा। यह उन लोगों के लिए समस्याएँ पैदा कर सकता है जो एक डेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम के कारण अपनी डिवाइसेज पर व्हाट्सएप का अपडेटेड वर्जन नहीं प्राप्त कर सकते हैं।  

WABetaInfo द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट में यह बिंदु भी शामिल है कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट शुरू में "परफॉर्मेंस और क्वालिटी" को प्रभावित करेगा। हालांकि शुरुआती कमियों को समय के साथ ठीक कर दिया जा सकेगा। यूजर्स को एंड्रॉइड और आईफोन डिवाइस पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट  को सक्षम करने के लिए अपनी ओर से भी परमिशन देने की आवश्यकता होगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। यह नए अनुभव के दायरे को व्यापक बनाएगा और इसे उन लोगों के लिए उपयोगी बना देगा जो WhatsApp पर हर वक्त जुड़े रहना चाहते हैं, चाहे उनके पास डिवाइस कोई भी हो। 

इस महीने की शुरुआत में विल कैथकार्ट और मार्क जुकरबर्ग ने WABetaInfo के साथ अपनी कथित बातचीत में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के बारे में बात की। साथ ही अन्य नई सुविधाओं पर भी काम किया। अधिकारियों ने सुझाव दिया कि यह दो महीने की समय सीमा के भीतर शुरू हो सकता है। हालाँकि अप्रैल 2020 से ही इस तरह की बात चली आ रही है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: WhatsApp Multi Device Support

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X300 सीरीज जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च, BIS वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  2. Redmi Watch 6 हुई लॉन्च: 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 24 दिन तक का बैटरी बैकअप! जानें कीमत और फीचर्स
  3. Honor ने 8mm बॉडी में फिट कर दी 10,000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले लीक हुए Power 2 के स्पेसिफिकेशन्स
  4. Redmi K90 के साथ लॉन्च हुआ K90 Pro Max: इनमें है 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और बड़ी बैटरी, जानें कीमत
  5. OnePlus 15 का प्राइस लीक! OnePlus 13 से होगा इतना सस्ता ...
  6. अंतरिक्ष में दिखा पृथ्वी का नया साथी, अब होंगे 2 चांद?
  7. Panasonic का ये 77-इंच TV केवल एंटरटेनमेंट नहीं, गेमिंग में भी दिला देगा मजे! इस कीमत में हुआ लॉन्च
  8. अब रास्ता देखने के लिए नहीं होगी मोबाइल की जरूरत, Amazon के डिलीवरी एजेंट पहनेंगे AI चश्में
  9. OnePlus Ace 6 लॉन्च से पहले धमाकेदार खुलासा! कंपनी देगी अबतक की सबसे बड़ी, 7800mAh बैटरी, 120W चार्जिंग!
  10. Oppo Find X9s होगा 7000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »