व्हाट्सऐप द्वारा
पिछले कई महीनों से रीकॉल और रिवोक फ़ीचर को टेस्ट किए जाने की ख़बरें हैं। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फ़ीचर को स्टेबल वर्ज़न में रोल आउट नहीं किया है। अब मैसेज वापस लेने वाले फ़ीचर को एंड्रॉयड और आईओएस के लिए व्हाट्सऐप के बीटा वर्ज़न में पेश किया गया है। यह इशारा करता है कि फ़ीचर अब आम यूज़र की पहुंच से बहुत दूर नहीं है।
WABetainfo ने जानकारी दी है कि व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और आईओएस ऐप पर रीकॉल फ़ीचर ‘Delete for everyone’ को टेस्ट कर रही है। इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि अब किसी कॉन्टेक्ट को गलती से भेजे गए मैसेज को रीडर के पढ़ने से पहले ही डिलीट करने की सुविधा मिलेगी। WABetainfo की
रिपोर्ट में बताया गया है कि एक अलग रीकॉल सर्वर ने अब काम करना शुरू कर दिया है और सफलतापूर्वक मैसेज डिलीट हो रहे हैं। हालांकि, अभी अधिकतर यूज़र के लिए यह फ़ीचर उपलब्ध नहीं है और व्हाट्सऐप द्वारा फ़ीचर को आम यूज़र के लिए जारी करने तक इंतज़ार करना होगा। WABetainfo द्वारा जारी किए गए स्क्रीनशॉट से यह साफ नहीं है कि यह फ़ीचर कैसे काम करेगा। लेकिन इसमें बताया गया है कि जब एंड्रॉयड और आईओएस व्हाट्सऐप सेंडर मैसेज डिलीट करते हैं तो नोटिफिकेशन पैनल से भी मैसेज डिलीट हो जाएंगे।
व्हाट्सऐप द्वारा इससे पहले जुलाई में विंडोज़ बीटा ऐप के लिए रीकॉल फ़ीचर जारी किया था। विंडोज फोन पर व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न 2.17.218 में बहु-प्रतीक्षित रीकॉल फ़ीचर को पेश किया गया। पुरानी रिपोर्ट में भेजे हुए मैसेज को एडिट करने और डिलीट या रीकॉल करने के फ़ीचर की झलक व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्ज़न पर देखने को मिली थी। व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड वर्ज़न 2.17.25 और 2.17.26 में क्रमशः एडिट और रिवोक फ़ीचर मौज़ूद थे।
एडिट विकल्प के अलावा, जैसा कि हमने बताया कि व्हाट्सऐप यूज़र को अब एक 'रिवोक' बटन भी मिलेगा। जिसका मतलब है कि अब भेजे जाने वाले मैसेज को डिलीट किया जा सकेगा। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि यह फ़ीचर तब काम करेगा जबकि मैसेज को रिसीवर ने देखा ना हो। अभी, व्हाट्सऐप यूज़र सिर्फ अपने डिवाइस में मैसेज डिलीट तो कर सकते हैं लेकिन रिसीवर के पास मैसेज दिखता रहता है। आने वाले एडिट या रिवोक फीचर भेजे जाने वाले मैसेज पर देर तक दबाए रखने पर दिखेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें