WhatsApp पर अब वीडियो कॉल के दौरान किसी और शख्स से करें चैट

व्हाट्सऐप ने अपने यूज़र के लिए दो नए फीचर पेश किए हैं। हम बात कर रहे हैं पिक्चर इन पिक्चर और टेक्स्ट को स्टेटस बनाने की। नए फीचर एंड्रॉयड के साथ आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए ज़ारी किए गए हैं।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
WhatsApp पर अब वीडियो कॉल के दौरान किसी और शख्स से करें चैट
ख़ास बातें
  • व्हाट्सऐप ने अपने यूज़र के लिए दो नए फीचर पेश किए हैं
  • ये फीचर हैं पिक्चर इन पिक्चर और टेक्स्ट स्टेटस अपडेट
  • नए फीचर एंड्रॉयड के साथ आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए ज़ारी किए गए
विज्ञापन
व्हाट्सऐप ने अपने यूज़र के लिए दो नए फीचर पेश किए हैं। हम बात कर रहे हैं पिक्चर इन पिक्चर और टेक्स्ट को स्टेटस बनाने की। नए फीचर एंड्रॉयड के साथ आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए ज़ारी किए गए हैं। इन फीचर को देखकर यही कह सकते हैं कि फेसबुक की स्वामित्व वाली यह कंपनी अपने यूज़र के लिए प्लेटफॉर्म को रोचक बनाए रखने के लिए हर रोज कुछ नया कर रही है।

हम आपको पहले पिक्चर इन पिक्चर फीचर के बारे में बताते हैं। अब यूज़र वीडियो कॉलिंग के विंडो का साइज़ तय कर सकते हैं और उसे स्क्रीन पर कहीं भी ले जा सकते हैं। हो सकता है कि यूज़र को वीडियो कॉलिंग के दौरान किसी और शख्स को टेक्स्ट मैसेज भेजने का मन करे या फुर कुछ और करने का, ऐसे में यह फीचर बेहद ही कारगर साबित होगा। कंपनी ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर इस फीचर की टेस्टिंग जुलाई महीने में शुरू की थी। पिछले कुछ महीनों में कई मैसेजिंग ऐप ने पिक्चर इन पिक्चर जैसे फीचर रिलीज किए हैं, ताकि यूज़र अपने समय का भरपूर इस्तेमाल कर सकें। ऐप्पल के लेटेस्ट आईफोन भी इस फीचर को सपोर्ट करते हैं।
 
whatsapp

अब WhatsApp यूज़र स्टेटस को सिर्फ टेक्स्ट से भी अपडेट कर सकते हैं। इससे पहले यूज़र के पास स्टेटस अपडेट के तौर पर तस्वीरें या वीडियो इस्तेमाल करने की सुविधा थी। अब यूज़र लेटेस्ट व्हाट्सऐप वर्ज़न पर बैकग्राउंड कलर चुन पाएंगे और उस पर टेक्स्ट लिख पाएंगे। बता दें कि खास किस्म के टेक्स्ट वाला यह स्टेटस सिर्फ 24 घंटे तक रह सकता है। गौर करने वाली बात है कि एंड्रॉयड और आईफोन यूज़र के लिए इस फीचर को पिछले महीने के आखिर में ही पेश किया गया था। अब यह हर किसी के पास पहुंच गया है।

अपने प्लेटफॉर्म से और यूज़र को जोड़ने के लिए व्हाट्सऐप ने आक्रामक रणनीति अपनाई हुई है। हर हफ्ते या तो नए फीचर आ रहे हैं, या पुराने फीचर को बेहतर बनाया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपने बिजनेस ग्राहकों के लिए नए टूल का ऐलान किया था। अब बिजनेस प्लेटफॉर्म को व्हाट्सऐप पर वैरिफाइड प्रोफाइल मिलेगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Facebook, WhatsApp, iOS, Android, Social, Apps

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. PC का बड़ा मार्केट बना भारत, बिक्री बढ़कर 1.44 करोड़ यूनिट्स पर पहुंची
  2. भारत में अब AI के जरिए हो रही है खेती, Microsoft के CEO सत्या नडेला ने वीडियो किया शेयर
  3. iQOO Neo 11 सीरीज में होगी 2K डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग, जानें सबकुछ
  4. Xiaomi 15 Ultra के कैमरा का हुआ खुलासा, मिलेगा 1 इंच प्राइमरी सेंसर, 200MP पेरीस्कोप टेलीफोटो
  5. Lenovo IdeaPad Slim 5 लैपटॉप 14,16 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, AI फीचर्स से है लैस
  6. EV के चार्जिंग नेटवर्क के लिए Euler Motors ने किया Tata Power Renewables के साथ टाई-अप
  7. एयरटेल के पोस्टपेड और Wi-Fi यूजर्स को मिलेगा Apple TV+, म्यूजिक सर्विसेज का एक्सेस
  8. आनंद महिंद्रा ने दिखाया 1991 से अब तक मोबाइल का सफर, लेकिन भविष्य की तकनीक पर जताई शंका
  9. Xiaomi ने लॉन्च की स्मार्ट कॉफी मशीन, चुटकी में बनाती है मनचाही कॉफी! जानें कीमत
  10. भारत 5G विस्तार में यूरोप से आगे, डाउनलोड स्पीड चीन और जापान से ज्यादा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »