व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर जारी कर दिया है। इस नए फीचर से यूजर अब किसी मैसेज के रिप्लाई के दौरान मैसेज को कोट कर सकेंगे। इससे पहले पिछले हफ्ते इस फीचर को व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के बीटा टेस्टर को इस्तेमाल करते देखा गया था। अब व्हाट्सऐप ने इस फीचर को सामान्य तौर पर जारी कर दिया है। व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले और आईओएस यूजर ऐप स्टोर से लेटेस्ट वर्जन डाउऩलोड कर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मैसेज कोट और रिप्लाई फीचर के लिेए यूजर को किसी चैट में जाकर एक मैसेज पर देर तक प्रेस करना होगा। इसके बाद यूजर को स्टार, डिलीट, फॉरवर्ड और कॉपी के साथ पॉप अप विकल्प दिखेगा।
रिप्लाई बटन पर टैप करने से ओरिजिनल मैसेज एक कोट के तौर पर दिख जाएगा और यूजर इस पर रिप्लाई कर सकेंगे। वहीं रिसीवर की बात करें, तो कोट किया हुआ मैसेज इसके नीचे किए हुए रिप्लाई के साथ एक ग्रे बॉक्स में दिखेगा। यह फीचर वन-टू-वन चैट और ग्रुप चैट दोनों पर काम करता है।
फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप में लगातार नए फीचर शामिल हो रहे हैँ। हाल ही में एंड्रॉयड बीटा ऐप पर कंपनी को वीडियो कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग करते देखा गया था। वहीं दूसरी तरफ आईओएस बीटा ऐप में हाल ही में जिफ इमेज शेयरिंग सपोर्ट दिया गया है।
इससे पहले, व्हाट्सऐप ने ऐलान किया था कि कंपनी के दुनिया भर में 1 अरब से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं।
पिछले महीने व्हाट्सऐप में एक बड़ा अपडेट जारी किया गया था। इसमें व्हाट्सऐप वेब पर डॉक्यूमेंट शेयरिंग भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने विंडोज और ओएस एक्स के लिए पहला डेस्कटॉप ऐप भी लॉन्च किया था।