Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर अपने मल्टी-शेयर फीचर को अपग्रेड कर दिया है। फीचर के अपग्रेड होने के बाद अब यदि आप थर्ड पार्टी ऐप्स से किसी टेक्स्ट को दो या उससे अधिक यूजर के साथ शेयर करते हैं तो WhatsApp अब आपको सबसे पहले उसका प्रीव्यू शो करेगा। बता दें कि फिलहाल यह फीचर अभी व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.366 पर उपलब्ध है। उम्मीद है कि जल्द मल्टी-शेयर फीचर को सभी यूजर के लिए जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा WhatsApp ने कहा कि ऐप में नया GIF सर्च इंटरफेस और आपके पसंदीदा स्टीकर को सर्च करने के लिए फीचर को भी जोड़ा जाएगा।
जैसा कि आप खबर में मौजूद तस्वीर को देख पा रहे हैं कि नए फीचर के अपग्रेड होने के बाद यदि आप Twitter, YouTube या फिर अन्य वेब सर्विस का यूआरएल भेज रहे हैं तो नीचे की तरह आपको उसका प्रीव्यू दिखने लगेगा। गौर करने वाली बात यह है कि व्हाट्सऐप का फारवर्ड प्रीव्यू फीचर अभी तक जारी नहीं किया गया है। यह फीचर अब भी व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.325 पर ही उपलब्ध है। प्रीव्यू फीचर को लाने के पीछे का मकसद यह है कि यूजर इस बात से अवगत रहें कि वह अन्य यूजर्स के साथ क्या शेयर कर रहे हैं।
मल्टी-शेयर फीचर को अनुभव करने के लिए आपको व्हाट्सऐप का एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.366 डाउनलोड करना होगा। ऐप
Google Play Beta प्रोग्राम के तहत भी उपलब्ध है। इसके अलावा आप चाहें तो
APK Mirror से भी एपीके फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। व्हाट्सऐप मल्टी-शेयर अपग्रेड की बात को सबसे पहले WABetaInfo ने
ट्वीट करते हुए रिपोर्ट किया है। एक अन्य
ट्वीट में बताया गया है कि भविष्य में व्हाट्सऐप यूजर को नया GIF सर्च इंटरफेस और स्टीकर सर्च फीचर मिलेगा।
Photo Credit: Twitter/ WABetaInfo
ट्वीट के साथ एक तस्वीर को भी साझा किया गया है, तस्वीर को ध्यान से देखें आपको पहले GIF के ठीक ऊपर Search Via Giphy का विकल्प दिखाई देगा। इसी के अन्य तस्वीर में स्टीकर सर्च के लिए भी ऊपर की तरह एक सर्च बार नजर आ रहा है।