फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) फीचर को अपडेट किया है। नए अपडेट के बाद अब WhatsApp यूज़र एक चैट से दूसरे चैट पर स्विच करते वक्त भी पॉप-अप विंडो में वीडियो को देख पाएंगे। केवल इतना ही नहीं, यदि WhatsApp बैकग्राउंड में भी चल रहा होगा तो भी वीडियो प्ले होती नज़र आएगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि iPhone यूज़र के लिए एक चैट से दूसरे चैट में स्विच करते वक्त वीडियो पॉप-अप विंडो में प्ले होने वाला यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है।
WhatsApp द्वारा एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए जारी नए अपडेट के साथ बैकग्राउंड फंक्शनैलिटी सपोर्ट को भी जोड़ा गया है। गौर करने वाली बात यह है कि ये फीचर अभी तक आईफोन में भी उपलब्ध नहीं है। बता दें कि फिलहाल WhatsApp का यह नया अपडेट अभी टेस्टिंग फेज़ में है और यह कंपनी के WhatsApp बीटा प्रोग्राम का हिस्सा है।
WhatsApp एंड्रॉयड के लिए अपग्रेड हुआ Picture-in-Picture (PiP) फीचर
याद करा दें कि
पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) फीचर पिछले साल दिसंबर से WhatsApp एंड्रॉयड का हिस्सा है। हालांकि, अब तक यह फीचर इंडीविजुअल चैट और ग्रुप चैट में छोटे से पॉप-अप विंडो को ओपन करता था जिसमें वीडियो प्ले होती थी। लेकिन अब WhatsApp टीम ने PiP फीचर को अपग्रेड कर दिया है। नए अपडेट के बाद एक चैट से दूसरे चैट में स्विच करते वक्त और होम स्क्रीन पर बैक करते वक्त भी वीडियो प्ले होती नज़र आएगी।
WABetaInfo ने बताया था कि PiP फीचर का यह अपडेट WhatsApp बीटा वर्जन 2.19.177 का हिस्सा है। हमने इस वर्जन में पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर के अपग्रेड को वेरिफाई भी किया है। आप चाहें तो
गूगल प्ले से भी सीधे WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर एपीके मिरर से
एपीके फाइल को डाउनलोड किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।