इसमें कोई दोमत नहीं है कि व्हाट्सऐप आज की तारीख में दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। सच कहें तो यह फेसबुक और जीमेल की तरह स्मार्टफोन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। शायद यही वजह है कि कंपनी अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखने का कोई मौका नहीं चूकना चाहती।
व्हाट्सऐप अपने यूज़र की सहूलियत के लिए लगातार नए फ़ीचर जारी करते रहना चाहती है। ऐसा इसलिए प्रतीत होता है, क्योंकि हर दूसरे दिन व्हाट्सऐप पर किसी नए फ़ीचर की टेस्टिंग की जानकारी सामने आती है।
आइए आपको ऐसे फ़ीचर से रूबरू करवाएं जिन्हें जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
जिफ इमेज सपोर्टवाइबर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जिफ इमेज के लिए सपोर्ट मुहैया कराए जाने के बाद ऐसे ख़बरें आईं कि व्हाट्सऐप पर भी जिफ इमेज सपोर्ट की टेस्टिंग की जा रही है। दरअसल, आईओएस पर व्हाट्सऐप के एक बीटा वर्ज़न में
इस फ़ीचर को जोड़ा गया था। यह फ़ीचर आ जाने के बाद ऐप में जिफ इमेज के लिंक साझा करने पर यह ऑटोप्ले होगा। यूज़र जिफ इमेज को कैमरा रोल में सेव कर पाएंगे। इन्हें आम तस्वीरों के तरह सेव करना भी संभव होगा। जिफ इमेज मैसेज पर सीधे जवाब देने के फ़ीचर और जिफ इमेज में 3डी टच फंक्शन भी दिए गए हैं।
वीडियो कॉलव्हाट्सऐप के बीटा ऐप पर वीडियो कॉल की
झलक मई महीने में देखने को मिली थी। गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के जरिए व्हाट्सऐप बीटा के एंड्रॉयड अपडेट (वी2.16.80) में वीडियो कॉलिंग का फीचर देखा गया था। हालांकि, यह फीचर उस वक्त काम नहीं कर रहा था। लेकिन इसे एक्सेस ज़रूर किया जा सकता था। उम्मीद है कि इस फ़ीचर को जल्द ही आम यूज़र के लिए पेश किया जाएगा।
कॉल बैक और वॉयसमेल फ़ीचर गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए साइन इन करने वाले यूज़र अब व्हाट्सऐप के इन दो नए फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप के नए वर्ज़न वी2.16.189 में नया
कॉल बैक और वॉयसमेल फ़ीचर दिया गया है। याद रहे कि इन दोनों फ़ीचर की पहली झलक ट्रांसलेशन रिक्वेस्ट में अप्रैल महीने में मिली थी।
मिल सकता है नया फॉन्टइंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और आईओएस के बीटा वर्जन में नए
फॉन्ट की टेस्टिंग कर रही है। व्हाट्सऐप के इस फॉन्ट का नाम 'फिक्स्डसिस' है और माइक्रोसॉफ्ट के फॉन्ट का भी यही नाम है जिसे यूज़र द्वारा खासा पसंद किया जाता रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस फॉन्ट को एंड्रॉय़ड व आईओएस यूज़र के लिए कब लॉन्च किया जाएगा। व्हाट्सऐप एंड्रॉयड का वी2.16.179 (बीटा वर्जन) यू़ज़र के लिए गूगल प्ले के बीटा प्रोग्राम के जरिए उपलब्ध है। इस वर्जन पर नया फॉन्ट देखा जा सकता है।
ग्रुप चैट से जुड़े दो काम के फ़ीचरआने वाले समय में ग्रुप में चैट करना और भी सुविधाजनक हो सकता है, क्योंकि कंपनी
मेंशन फ़ीचर की टेस्टिंग कर रही है। इसके अलावा ग्रुप से किसी को जोड़ना भी और आसान हो जाएगा। ग्रुप इनवाइट लिंक पर भी टेस्टिंग चल रही है। दोनों ही नए फ़ीचर को व्हाट्सऐप के आईओएस ऐप के बीटा वर्ज़न पर देखा गया है।
ध्यान रहे कि इन फ़ीचर की झलक बीटा टेस्टिंग पर मिली है। ज़रूरी नहीं है कि इन फ़ीचर को आम यूज़र के लिए पेश किया जाए। पर उम्मीद रखने में कोई खराबी नहीं है।