WhatsApp ने व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप में लॉग-इन व ऐप लिंक करने के लिए एक अन्य सिक्योरिटी लेयर जोड़ा है। इस नए बदलाव के बाद अब कम्प्यूटर में व्हाट्सऐप अकाउंट जोड़ने से पहले आपसे फिंगरप्रिंट या फिर फेस आइडी मांगी जाएगी। इस नई सिक्योरिटी लेयर के जोड़े जाने के बाद आपकी गैरमौजूदगी में कोई आपके व्हाट्सऐप अकाउंट को कम्प्यूटर पर लिंक नहीं कर पाएगा। व्हाट्सऐप का कहना है कि फेस और फिंगरप्रिंट ऑथेंटीकेशन प्रक्रिया यूज़र के मोबाइल फोन पर होती है और व्हाट्सऐप हैंडसेट के ऑपरेटिंग सिस्टम में स्टोर बायोमैट्रिक इंफोर्मेंशन को एक्सेस नहीं कर सकता।
कंपनी ने ऐलान किया है कि मोबाइल ऐप में एक्सट्रा सिक्योरिटी लेयर जोड़ने का उद्देश्य डेस्कटॉप पर गलत तरीके से व्हाट्सऐप के इस्तेमाल को रोकना है। व्हाट्सऐप वेब या फिर डेस्कटॉप ऐप में व्हाट्सऐप अकाउंट लिंक करने से पहले यूज़र्स से उनके फोन पर फेस आइडी या फिर फिंगरप्रिंट अनलॉक को इस्तेमाल करने को कहा जाएगा। जैसे ही Done पर क्लिक किया जाएगा यूज़र्स अपने फोन से QR कोड को एक्सेस कर सकेंगे, जो कि डेस्कटॉप में व कम्प्यूटर में उनके व्हाट्सऐप अकाउंट को लिंक करने की प्रक्रिया को पूरा करेगा।
ऐप बताता है कि वह बायोमैट्रिक इंफोर्मेशन स्टोर करके नहीं रखता और डिज़ाइन के लिहाज़ से यह उन डिटेल्स को फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम से भी एक्सेस नहीं कर सकता। व्हाट्सऐप का कहना है कि नई सिक्योरिटी लेयर को आने वाले हफ्ते में रोलआउट कर दिया जाएगा। आने वाले हफ्तों में फोन पर व्हाट्सऐप वेब पेज पर एक विज़ुअल रिडिजाइन को भी पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि व्हाट्सऐप इन दिनों अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते सुर्खियों में छाया हुआ है, जिसमें ऐप यूज़र्स को नई टर्म्स को एक्सेप्ट करने पर मजबूर कर रहा है। जो लोग व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते, वह लोग 8 फरवरी के बाद से व्हाट्सऐप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। व्हाट्सऐप के इस नए फैसले से लोगों में काफी आक्रोश है, जिसकी वजह से लोगों ने व्हाट्सऐप छोड़ दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को अपनाना शुरू कर दिया है, जैसे Signal और Telegram।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।