करीब डेढ़ साल बाद अपने वादे को निभाते हुए Viacom18 के Voot ने अपना सब्सक्रिप्शन आधारित प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। मार्केट में वूट का यह प्रोडक्ट सीधे तौर पर Hotstar, Netflix और Amazon Prime Video जैसे लोकप्रिय कंटेंट प्रोवाइडर्स को चुनौती देगा। Voot Select को इस्तेमाल करने के लिए कम से कम हर महीने 99 रुपये का भुगतान करना होगा। ग्राहक चाहें तो साल का सब्सक्रिप्शन 499 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि महीने वाले सब्सक्रिप्शन में तीन दिन का मुफ्त ट्रायल है और सालाना सब्सक्रिप्शन में 14 दिन का ट्रायल मुफ्त। वूट सेलेक्ट की सालाना सब्सक्रिप्शन की कीमत ऐसी है यह सीधे तौर पर लोकल प्लेटफॉर्म ALTBalaji, Zee5, Eros Now और SonyLIV के लीग में आ गया है। भले ही यह अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म की तुलना में सस्ता है, लेकिन कंटेंट के मामले में कहीं पीछे है।
Voot Select का सब्सक्रिप्शन लेने पर ग्राहकों को ऑरिजनल और अंतरराष्ट्रीय शो का बिना विज्ञापन एक्सेस मिलेगा। Apple TV+ की तरह किसी भी सीरीज़ का पहला एपिसोड आपको मुफ्त देखने को मिलेगा। 'वूट सिलेक्ट' दो नई ऑरिज़नल सीरीज़ के साथ लॉन्च हुआ। एक है अरशद वारसी अभिनीत 'असुर' और दूसरी है राजीव खंडेलवाल और अहाना कुमरा की 'मर्ज़ी'। ऑरिज़न सीरीज़ वूट के लिए नया नहीं है, इससे पहले भी कई ऑरिजनल वेब सीरीज़ आ चुकी हैं। हालांकि, इन्हें देखने के लिए लिए पैसे नहीं देने पड़ते थे। इंटरनेशनल लाइनअप के लिए वूट सिलेक्ट ने कुछ ऐसे शो चुने हैं, जो आज से पहले भारत में उपलब्ध ही नहीं थे, जैसे कि The Twilight Zone reboot और 'A Million Little Things'।
इसके अलावा वूट सिलेक्ट के सब्सक्राइबर्स को टीवी प्रोग्राम का एक्सेस पहले ही मिल जाएगा। चुनिंदा लाइव चैनल्स भी देखे जा सकेंगे, लेकिन सिर्फ Viacom18 बैनर के तले आने वाले चैनल। इसका मतलब है कि आप MTV Roadies को चैनल पर प्रसारित होने से 24 घंटे पहले ही वूट सेलेक्ट पर देख सकते हैं। वूट सेलेक्ट दावा करता है कि उसके पास 9 भाषाओं की 1,500 से भी ज्यादा फिल्में है। इनमें हिंदी, तमिल, बंगाली, गुजराती, मराठी आदि भाषाएं शामिल हैं।
Voot Select ब्राउज़र पर उपलब्ध है। वूट ऐप एंड्रॉयड और एंड्रॉयड टीवी, आईफोन, आईपैड और ऐप्पल टीवी के साथ-साथ अमेज़न फायर टीवी पर भीउपलब्ध है। वूट क्रोमकास्ट सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।