दिल्ली के ऐप डेवलपर ने खरीदा jiohotstar डोमेन, बेचने के लिए रिलायंस के सामने रखी यह शर्त
रिलायंस के वायकॉम18 और डिज्नी+ हॉटस्टार का विलय इस साल की सबसे बड़ी डील्स में से एक है। अब दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने इस मर्जर में अपने लिए उम्मीद की किरण खोजी है। उसने jiohotstar.com नाम से डोमेन खरीदा है। उसे लगता है कि मर्जर के बाद जब जियो और हॉटस्टार एक हो जाएंगे, तो इस डोमेन के लिए उससे कॉन्टैक्ट करेंगे। इसके बदले वह कैंब्रिज में पढ़ाई का खर्च उठाने की मांग कर रहा है।