इन ऐप की मदद से दूर होकर भी रखें घर पर नज़र

हम आपको कुछ ऐसे ऐप सुझा रहे हैं, जो आपको सर्वेलाएंस सिस्टम पर मोटी रकम खर्च किए बिना घर और घरवालों से जोड़े रख सकते हैं। यानी, घर की सुरक्षा अब आपसे वन टच दूर होगी...

इन ऐप की मदद से दूर होकर भी रखें घर पर नज़र
ख़ास बातें
  • घर से दूर हैं तो इन ऐप की मदद से रखें घर पर नज़र
  • आपका पुराना फोन यहां कैमरे की भूमिका में आ जाता है
  • महंगे सर्वेलाएंस के बजाय, एक बार करें इन्हें इस्तेमाल
विज्ञापन
आप घर में कितने ही लॉक लगाकर, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के साथ नौकरी या बिजनेस के लिए जाएं लेकिन थोड़ी-बहुत चिंता बनी ही रहती है। यह चिंता घर में मौज़ूद बच्चों व परिजनों के लिए हो सकती है। किसी कमरे में अकेले पालतू जानवर के लिए हो सकती है। ऐसे में तकनीक का इस्तेमाल कर आप कहीं से भी अपने घर और घर में मौज़ूद लोगों की स्थिति का पता लगा सकते हैं। आप उनसे फेस टू फेस जुड़े रह सकते हैं। बिना फोन नंबर घुमाए, समय बचाकर आप उनकी रियल टाइम स्थिति देख सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे ऐप सुझा रहे हैं, जो आपको सर्वेलाएंस सिस्टम पर मोटी रकम खर्च किए बिना घर और घरवालों से जोड़े रख सकते हैं। यानी, घर की सुरक्षा अब आपसे वन टच दूर होगी...   
 

Presence

एक पुराना फोन लीजिए और उसे वाई-फाई की मदद से उसे लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो डिवाइस बना दीजिए। प्रिजेंस एक वीडियो कैमरा ऐप है, जिसमें सर्वेलाएंस फीचर है। इसमें दोनों (आपके फोन और घर पर रखे फोन के बीच) से वीडियो-ऑडियो का आदान प्रदान हो सकता है। ऐप में कनेक्ट की गई दो डिवाइसेज में से एक मॉनिटर और एक कैमरे का काम करती है। ऐप को ऐक्टिव कर, घर में रखी डिवाइस का वहां रखें, जहां की स्थिति से आपको अपडेट रहना है। यह ऐप, मोशन डिटेक्शन फीचर से भी लैस है, जिसमें किसी भी हरकत की जानकारी आप तक पहुंच जाएगी। इस तरह आप दूर बैठकर ऑडियो, वीडियो के सहारे घर व घरवालों से जुड़े रह सकते हैं। इसे वीडियो कॉल के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाना संभव है। ऐप एंड्रॉयडआईओएस, दोनों यूज़र के लिए उपलब्ध है।
 

iCamSpy

जैसा कि नाम से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं, इस ऐप की मदद से घर या किसी भी जगह पर नज़र रखना संभव है। दो मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के बजाय, इसमें एक मोबाइल और पीसी की ज़रूरत पड़ेगी। ऐप इंस्टाल कीजिए। पीसी पर iCamSpy.com के सहारे लॉगिन कीजिए। फिर माइक्रोफोन व वेबकैम के ज़रिए आपका घर आपके मोबाइल फोन से जुड़ जाएगा।  बता दें कि यह प्रिजेंस की तरह दो तरफा संवाद का फीचर नहीं देता। इसमें आप सिर्फ सर्वेलाएंस की सुविधा पाएंगे। हालांकि, इसमें मोशन डिटेक्शन फीचर है, जो आपको विपरीत समय पर अपडेट कर देगा। सुझाव है कि इसका बेहतर अनुभव वाई-फाई नेटवर्क से लिया जा सकता है।
 

Alfred

एल्फ्रेड एक एंड्रॉयड सिक्यॉरिटी कैमरा ऐप है, जिससे दूर बैठे घर की सुरक्षा पर नज़र रखना संभव है। जानकारों का मानना है कि इस ऐप का इंटरफेस ऐसा है कि यूज़र साइन-अप और लॉगिन में नहीं उलझता। इसके ज़रिए आप किसी स्मार्टफोन को सिक्यॉरिटी कैमरे में स्विच कर सकते हैं। पुराने स्मार्टफोन का इससे बेहतर इस्तेमाल आप शायद ही कर पाएं।  
 

Salient Eye, Home Security Camera & Burglar Alarm

इस ऐप की मदद से भी किसी पुराने फोन को सर्वेलाएंस सिस्टम में बदला जा सकता है। आप किसी टैबलेट को भी ऐप सेटअप कर घर छोड़ सकते हैं। ऐप की खासियत है कि यह मोशन डिटेक्ट कर लेता है। तस्वीरें भी रिकॉर्ड होती हैं। आपको ई-मेल के ज़रिए अलर्ट करता है। आप इसे यहां डाउनलोड कर सकते हैं।
 

Make old smartphone as Free Home Security Camera

जैसा कि इस ऐप के नाम में पूरा ज़िक्र कर दिया गया है। आप अपने पुराने फोन को इस ऐप से जोड़कर घर व दुकान की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। यानी, आपको महंगे सर्वेलाएंस पर पैसा खर्चने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। दावा किया गया है कि अगर बेहतर इंटरनेट से आप फोन को जोड़ते हैं तो उच्च तकनीक की वीडियो स्ट्रीमिंग इस ऐप से संभव है। मोशन डिटेक्शन फीचर भी इसमें मौज़ूद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: home security, security, security app, safety, safety app
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. चलती-फिरती कुर्सी: Toyota की 4 पैरों वाली रोबोट चेयर जो बोलने से चलती है और खुद फोल्ड हो जाती है...
  2. Apple खोलेगी 2026 में प्रोडक्ट्स का पिटारा, iPhone 17e, AI Siri, स्मार्ट स्क्रीन, डिस्प्ले स्पीकर भी होगा लॉन्च!
  3. 24GB रैम, 7500mAh बैटरी, 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ REDMAGIC 11 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  4. पुराने SIM को eSIM में बदलें चुटकी में: Airtel, Jio, Vi हो या BSNL - सभी के लिए है ये गाइड
  5. EV के मार्केट में बढ़ी MG Motor की बढ़ी हिस्सेदारी, Tata Motors को मिल रही कड़ी टक्कर
  6. Apple के लिए तीसरा सबसे बड़ा मार्केट भारत, iPhone 16 की जोरदार सेल्स
  7. 7,500mAh की बैटरी के साथ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुआ Red Magic 11 Pro
  8. Xiaomi 17 Ultra के हो सकते हैं 2 वर्जन, मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी 
  9. Redmi Turbo 5 बनेगा बैटरी किंग? मिलेगा 9000mAh पैक और 100W चार्जिंग का तगड़ा कॉम्बो!
  10. 10000mAh का सस्ता पावरबैंक UltraProlink ने किया लॉन्च, 15W वायरलेस चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »