उबर ने बुधवार को अपने ऐप्लिकेशन में बड़े बदलाव का ऐलान किया। कंपनी का मानना है नए ऐप के साथ यूज़र को बिल्कुल नया और शानदार अनुभव होगा। दुनियाभर में इस अपडेट को चरणबद्ध तरीके से जारी किया जा रहा है। और ऐप को रीडिज़ाइन करने के पीछे कंपनी का लक्ष्य इसे ज्यादा तेज और स्मार्ट बनाने का है।
पिछले कुछ सालों में उबर ने काफी बढ़त हासिल की है और कंपनी ने कई नए ऑफर पेश किए हैं। अब नए वन-टच डिज़ाइन ऐप के साथ यह ऐप पूरी तरह से बदल गया है। नया रीडिज़ाइन किया वीडियो पूरा तरह से 'व्हेयर टू' पर आधारित है। जो आपके हर रोज की दिनचर्या के हिसाब से होगा और यह 'शॉर्टकट' ऑफर करता है।
उबर की सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर ने
कहा, ''हमने नया उबर ऐप आपके हिसाब से डिज़ाइन किया है। हमारा मानना है कि समय बहुत मूल्यवान है और इसीलिए हर जानकारी आपसे बस कुछ क्लिक दूर होने चाहिए।'' उन्होंने आगे कहा, ''अब वो दिन चले गए हैं जब सभी यूज़र का ऐप एक जैसा दिखता है। नया उबर ऐप एक साधारण सवाल 'व्हेयर टू' के साथ नया अनुभव देगा। आखिरकार आप उबर को कहीं जाने या किसी के पास जाने के लिए ही तो इस्तेमाल करते हैं। और आपके डेस्टिनेशन की शुरुआत के साथ ही हम आपको यात्रा के बारे में बता सकते हैं।''
इसका मतलब है कि अधिकतर उबर से यात्रा करने वाले यूज़र को 'शॉर्टकट' दिखेगा जो अनुमान लगाता है कि आप कहां जा सकते हैं। इस तरह आप सिर्फ एक टैप कर ही उबर के साथ अपने सफर की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने कैलेंडर को भी उबर से कनेक्ट कर सकेंगे। इससे आपकी मीटिंग और अपॉइंटमेंट शॉर्टकट के तौर पर दिखेंगे। अगर आप उबर के साथ यह जानकारी साझा करते हैं तो आप उबर ऐप से बिना पता और समय जांचे ही कैब बुक कर पाएंगे।
कंपनी 'पीपुल' नाम के एक नए फ़ीचर पर भी काम कर रही है और इसे जल्द ही पेश किया जाएगा। इस फ़ीचर से आपक किसी व्यक्ति को एक जगह के स्थान पर एक डेस्टिनेशन के तौर पर सेट कर सकेंगे। अगर आपने अपने कॉन्टेक्ट्स को उबर के साथ सिंक किया है तो सिर्फ उस व्यक्ति का नाम लिखने से आपको उनकी लोकेशन रिक्वेस्ट मिल जाएगा जिससे आपकी जानकारी अपने आप भर जाएगी। इसलिए अगर अगली बार आप अपने किसी दोस्त से मिलने जा रहे हैं तो आपको एड्रेस पता करने के लिए उन्हें फोन करने की जरूरत नहीं है।
टाइप ऑफ राइड, स्पिलिटंग द फेयर और शेयरिंग ट्रिप स्टेटस जैसे फ़ीचर नए ऐप में भी शामिल हैं। लेकिन उबर का कहना है कि उसकी योजना आपके डेस्टिनेशन के पास ही ज्यादा बेहतर अनुभव उपलब्ध कराने की है।
उबर ऐप में काफी लंबे समय बाद देखा गया यह अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है। नीचे दिएगए वीडियो में आप इसके प्रिव्यू की झलक देख सकते हैं।