माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर यूजर्स के फॉलोअर्स में कमी आ सकती है। इसका कारण ट्विटर के नए मालिक Elon Musk की बड़ी संख्या में स्पैम और स्कैम एकाउंट्स से निपटने की तैयारी है। मस्क ने गुरुवार को बताया कि ट्विटर बहुत से स्पैम और स्कैम एकाउंट्स को हटा रहा है और इस वजह से यूजर्स के फॉलोअर्स घट सकते हैं।
मस्क की योजना ट्विटर पर ट्वीट के लिए कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 1,000 करने की भी है। ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बीच कैरेक्टर लिमिट एक बड़ा अंतर है। मस्क ने
ट्विटर को टेकओवर करने के बाद कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाई है। मस्क ने हाल ही में बताया था कि वह कंपनी की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस को 2 दिसंबर को लॉन्च कर सकते हैं। वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नए चेक मार्क्स के साथ होगा। इसमें कंपनियों के लिए गोल्ड चेक मार्क, सरकार के लिए ग्रे चेक मार्क और व्यक्तियों (सेलेब्रिटी सहित) के लिए ब्लू चेक मार्क होगा।
ट्विटर पर एक यूजर से सर्विस के दोबारा लॉन्च में देरी के लिए माफी मांगने के साथ मस्क ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी 2 दिसंबर को अपनी वेरिफिकेशन सर्विस लॉन्च कर सकती है। मस्क ने बताया कि चेक मार्क को एक्टिवेट करने से पहले सभी वेरिफाइड एकाउंट्स की मैनुअल तरीके से पुष्टि की जाएगी। इससे पहले ट्विटर का ब्लू चेक मार्क राजनेताओं, प्रसिद्ध व्यक्तियों, पत्रकारों और अन्य हस्तियों के लिए रिजर्व था। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने सभी के लिए सब्सक्रिप्शन का एक विकल्प शुरू किया था। इसका उद्देश्य ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ाना था। मस्क के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से बहुत सी कंपनियों ने इस प्लेटफॉर्म पर
विज्ञापन देना बंद कर दिया है।
पिछले कुछ वर्षों से ऐसी अटकल है कि मस्क 'Tesla Pi' कहे जाने वाले एक स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं। एक ट्वीट के उत्तर में मस्क ने कहा है, "मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे ऐसा न करना पड़े लेकिन अगर कोई अन्य विकल्प नहीं बचता तो मैं एक वैकल्पिक फोन लॉन्च करूंगा।" Liz Wheeler Show की होस्ट Liz Wheeler ने एक प्रश्न किया था, "अगर Apple और Google अपने ऐप स्टोर्स से ट्विटर को हटाते हैं तो क्या एलन मस्क को अपना स्मार्टफोन बनाना चाहिए। इस व्यक्ति ने रॉकेट तक बनाए हैं तो एक स्मार्टफोन बनाना आसान होना चाहिए।"
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)