कॉलर आईडी एप्लिकेशन ट्रूकॉलर ने मंगलवार को आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी का ऐलान किया। अब यूज़र इस ऐप के ज़रिए पैसे भेजे या रिसीव कर पाएंगे। इसे ट्रूकॉलर पे के नाम से जाना जाएगा। यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस पर आधारित है। और आईसीआईसीआई बैंक के सपोर्ट पर काम करेगा। अभी ट्रूकॉलर पे फ़ीचर सिर्फ ट्रूकॉलर 8 एंड्रॉयड ऐप पर उपलब्ध है।
कंपनी ने नए फ़ीचर की जानकारी देते हुए कहा कि अब हम ट्रूकॉलर की वास्तविक क्षमता को आपके सामने ला पा रहे हैं।
ट्रूकॉलर पे में आप वर्चुअल पेमेंट एड्रेस बना सकेंगे। जिसका इस्तेमाल किसी भी यूपीआई आधारित ट्रांजेक्शन के लिए किया जा सकता है। यूपीआई ऐप की तरह वीपीए या ट्रूकॉलर पे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट होना ज़रूरी नहीं है। अगर आपका बैंक यूपीआई को सपोर्ट करता है तो आप ट्रूकॉलर पे के ज़रिए पैसे भेज या रिसीव कर पाएंगे। आप इस वॉलेट से पेटीएम की तरह अलग-अलग किस्म के रीचार्ज कर पाएंगें, या टाटा स्काय अकाउंट को रीचार्ज कर सकेंगे। यूज़र चाहें तो ट्रूकॉलर पे के ज़रिए प्रीपेड का रीचार्ज और पोस्टपेड बिल का भुगतान कर पाएंगे।
सभी बैंकिंग और ट्रांजेक्शन डेटा को आईसीआईसीआई बैंक द्वारा मैनेज किया जाएगा। ट्रूकॉलर आपके अकाउंट का ब्योरा, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी नहीं स्टोर करेगा।
ट्रूकॉलर पे फ़ीचर ट्रूकॉलर ऐप का ही हिस्सा होगा। आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड या इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा। इसकी जगह आपको सिर्फ ट्रूकॉलर ऐप की ज़रूरत होगी। इसके बाद प्रोफाइल पेज में जाकर आप सेंड मनी थ्रू यूपीआई पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप यूपीआई वीपीए या मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद पे पर टैप करें। अब आपको भुगतान को यूपीआई पिन के ज़रिए मंजूरी देनी होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।