Swiggy ने Swiggy One नाम से एक अपग्रेडेड मेंबरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। यह सब्सक्रिप्शन प्लान मेंबर्स को फूड, ग्रोसरी आदि कई चीजों के लिए सभी ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म की सर्विसेज में मुफ्त डिलीवरी, डिस्काउंट और कई तरह के बेनिफिट दे रहा है। यानि कि अब तक Swiggy यह सर्विस केवल अपने पार्टनर रेस्तरां के लिए देता था। मगर इस नए प्लान के तहत यह सभी ऑनलाइन फूड, ग्रोसरी प्लैटफॉर्मों के लिए यह सर्विस देने जा रहा है। Swiggy का कहना है आने वाले महीनों में इसमें और कई ऑफरिंग होंगे जैसे कि इसकी पिकअप और ड्रॉप सर्विस Swiggy Genie और मीट स्टोर्स पर अतिरिक्त डिस्काउंट और बेनिफिट दिए जाएंगे।
नए Swiggy One मेंबरशिप प्लान की कीमत पहले तीन महीनों के लिए 299 रुपये और पूरे वर्ष के लिए 899 रुपये है। इसका मतलब है कि एक मेंबर एनुअल प्लान के तहत महीने में केवल 75 रु खर्च करेगा। यह प्लान वर्तमान में लखनऊ, पुणे, त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा सहित चार शहरों में लाइव है। कहा जा रहा है कि अगले दो हफ्तों में इसका विस्तार 500 से अधिक शहरों में हो जाएगा। Swiggy ने कन्फर्म किया है कि सभी मौजूदा सुपर सब्सक्राइबर अपनी एक्टिव मेंबरशिप की बची हुई अवधि के लिए अपने आप ही Swiggy वन में अपग्रेड हो जाएंगे। उन्हें अपने मौजूदा प्लान पर एक महीने का कॉम्पलीमेंट्री एक्सटेंशन भी मिलेगा।
Swiggy One सब्सक्रिप्शन 70 हजार से अधिक पॉपुलर रेस्तरां से अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी के साथ-साथ 99 रुपये से ऊपर के सभी ऑर्डर पर अनलिमिटेड फ्री इंस्टामार्ट डिलीवरी देता है। स्विगी वन के सभी मेंबर पार्टनर रेस्तरां से अपने खाने के ऑर्डर पर 30 प्रतिशत तक के अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि स्विगी वन जल्द ही अपने मेंबर्स को जिनी डिलीवरी पर भी डिस्काउंट देगा। यूजर्स के लिए एक्सटेंशन कब उपलब्ध होगा, इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं किया गया है।
कुछ ही महीने पहले स्विगी के प्रतिद्वंद्वी Zomato ने Zomato Pro Plus सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया, जिससे प्लैटफ़ॉर्म पर अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी के साथ न कोई सर्ज फीस और न कोई डिस्टेंस फीस ली जा रही है। हालाँकि इसे एक 'इन्वाइट ऑनली मेंबरशिप' सिस्टम के रूप में पेश किया गया है, जिसका मतलब है कि केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स ही Zomato Pro Plus मेंबरशिप की मेंबरशिप ले पाए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।