भारत में Google Maps के यूजर्स के लिए खास अपडेट आया है। अब यूजर अपने घर के अड्रेस को प्लस कोड (Plus Codes) के साथ सेव और शेयर कर सकते हैं। प्लस कोड ऐसी लोकेशन Key होती हैं, जो अक्षांश (latitude) और देशांतर (longitude) पर बेस्ड अल्फान्यूमेरिक कोड के रूप में कोई अड्रेस बताती हैं। Google Maps में आया यह अपडेट यूजर्स को उनके घर का सटीक डिजिटल अड्रेस हासिल करने में मदद करेगा। इसका इस्तेमाल करके खाने से लेकर दवाओं और पार्सल की फास्ट डिलीवरी हासिल की जा सकेगी। खास यह है कि प्लस कोड होने से लोगों को घर के अड्रेस के साथ कोई लैंडमार्क या वॉइस इंस्ट्रक्शन शेयर नहीं करना होगा। आसान नेविगेशन के लिए भी लोग एक-दूसरे के साथ प्लस कोड शेयर कर सकेंगे।
नए अपडेट के जरिए आप Google Maps पर अपने घर के अड्रेस के लिए एक प्लस कोड जनरेट कर सकते हैं। होम लोकेशन सेव करते समय ऐप आपको
Use your current location ऑप्शन दिखाएगा। यह प्लस कोड जनरेट करने के लिए आपके फोन की लोकेशन इस्तेमाल करेगा। एक बार सेव करने के बाद प्लस कोड के साथ होम लोकेशन को सीधे Google Maps से शेयर किया जा सकता है।
अगर पहले से ही Google Maps पर आपके घर के रूप में कोई लोकेशन सेव की गई है, तो वह प्लस कोड दिखाई देगा। इसे कॉपी और सेंड करके किसी को भी अपने घर की सटीक लोकेशन भेजी जा सकती है। प्लस कोड यानी अल्फान्यूमेरिक कोड में आपकी कोई भी पर्सनल डिटेल जैसे- नाम और ईमेल आईडी नहीं होगी। घर का अड्रेस भी सामने नहीं आएगा। इसके अलावा, यूजर चाहें तो Google Maps से अपने घर का पता प्लस कोड से एडिट कर सकते हैं या उसे हटा सकते हैं।
Google Maps ने नए एक्सपीरियंस को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। आने वाले दिनों में iOS यूजर्स के लिए भी यह उपलब्ध होगा। इस अपडेट का ऐलान करते हुए Google ने कहा कि यह फीचर घर का सटीक पता देने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने एक महीने पहले ही भारत में इस फीचर को पायलट किया था। देश में 300,000 से ज्यादा यूजर्स अपने घर के पते के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।