पोकेमॉन गो निर्विवाद रूप से 2016 का सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाइल वीडियो गेम रहा है। अब आखिरकार इस गेम को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ख़ास बात है कि इस ऑग्ययुमेंटेड रियलिटी मोबाइल गेम के डेवलेपर नियांटिक इंक. ने पोकेमॉन कंपनी के साथ मिलकर देश में इस गेम के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने कहा कि, यह गेम भारत में बुधवार से गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि, इस साझेदारी के तहत, रिलायंस डिजिटल स्टोर और कंपनी के चुनिंदा पार्टनर के परिसर गेम में 'पोकस्टॉप' या 'जिम' के तौर पर बुधवार से दिखेंगे।
याद दिला दें कि पोकेमॉल गो को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था और इसके बाद दुनिया भर में लोग इसके दीवाने हो गए थे। लोगों ने इस गेम को जमकर खेला और इसके लिए सोशल ग्रुप भी बनाए गए। इस मोबाइल गेम ने गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर कई उपलब्धियां भी हासिल कीं। लॉन्च के बाद से अब तक इसे 500 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है।
इस गेम को भारत में रिलीज़ करते समय नियांटिक के मुख्य कार्यकारी और संस्थापक जॉन हैंक ने कहा, ''भारत में पोकेमॉन गो को लॉन्च करने के लिए जियो के साथ अपनी साझेदारी से हम बेहद खुश हैं। भारत में पोकेमॉन फैंस को देखने के लिए हम उत्साहित हैं और जियो के 4जी एलटीई नेटवर्क से इस गेम को खेलना निश्चित तौर पर एक शानदार अनुभव होगा।''
गौर करने वाली बात है कि गेम खेलने वालों को रिलायंस जियो के मैसेजिंग ऐप जियोचैट पर एक एक्सक्लूसिव पोकेमॉन गो चैनल भी मिलेगा। कंपनी ने कहा, ''पोकेमॉन गो चैनल से पोकेमॉन गो खेलने वाले लोगों को इकट्ठा करेगा और इस पर गेमिंग कम्युनिटी को डेली टिप्स, कॉन्टेस्ट, क्लू और स्पेसशल इवेंट का हिस्सा बनने का मौका भी मिलेगा।''
रिलायंस जियो ने हाल ही में कंपनी के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का ऐलान किया था। इस ऑफर के तहत यूज़र को तीन और महीनों के लिए मुफ्त डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि रिलायंस जियो यूज़र बिना किसी डेटा चार्ज के ही इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।