ई-कॉमर्स पेमेंट और डिजिटल वॉलेट स्टार्टअप Paytm ने पिछले हफ्ते इनबॉक्स में नए फीचर का ऐलान किया था। ये नए फीचर हैं - इन-ऐप लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, डेली न्यूज़, क्रिकेट अपडेट्स, एंटरटेनमेंट वीडियोज़ और गेम्स। कंपनी ने बताया है कि ये फीचर बीटा टेस्टिंग के बाद अब नए सिरे से लागू हो रहे हैं। बता दें कि ये फीचर, आईओएस में पहले से ही मौज़ूद हैं लेकिन इस सप्ताह संभवत: ये एंड्रॉयड में भी उपलब्ध हो जाएंगे। Paytm इनबॉक्स कंपनी की इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा है, जो यूज़र को अन्य यूज़र से संवाद में मदद करती है।
Paytm इनबॉक्स टैब ऐप में नैविगेशन मेन्यु के बॉटम राइट में मिलेगा। आइकन पर टैप करने पर - न्यूज़, टीवी, गेम्स और चैट के विकल्प मिलेंगे। हालांकि, तीन विकल्प पहले से थे, अब तीन नए अपडेट का हिस्सा हैं। न्यूज़ टैब में न्यूज़ स्टोरी देखने का अनुभव मिलेगा। टीवी टैब में नॉलेज, म्यूज़िक, एजुकेशन आदि क्षेत्र का मज़ा लेना संभव होगा।
आखिर में गेम्स टैब है, जो ट्रिविया और क्विज़ गेम से भरा है। यह कुछ स्पोर्ट्स गेम जैसे एंग्री बर्ड्स नॉकऑफ के साथ आता है। लिस्ट में 10 तक गेम मिलेंगे। Paytm के ये सभी नए फीचर, आईओएस पर परखे जा सकते हैं। चैट विकल्प पहले की तरह पेटीएम कॉन्टैक्ट से संपर्क साधने में मददगार साबित होगा।
बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में पेटीएम ने नए होम डिज़ाइन का ऐलान किया था। इसमें होम प्रोफाइल और पासबुक सेक्शन में बदला हुए थे। अपडेट एंड्रॉयड, आईओएस दोनों में जारी किया जा चुका है।
(ज्ञात हो, पेटीएम की मालिक कंपनी 197 कम्युनिकेशंस ने गैजेट्स 360 में निवेश किया है)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।