मोबाइल ऐप के जरिए कार बुकिंग की सुविधा देनेवाली ओला ने अपने ऐप पर एक नया फ़ीचर ‘कारपूल’ शुरू किया। इसके जरिये दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के निवासी अपनी निजी कारों की पूलिंग कर सकेंगे।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह सुविधा नि:शुल्क होगी। इसके जरिए दिल्ली-एनसीआर के लोग एक जनवरी 2016 से राष्ट्रीय राजधानी में ‘सम-विषम’ फॉर्मूले के पालन में मदद ले सकेंगे। इस फीचर में ‘फ्रेंड लिस्ट’ जैसे विकल्प शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि ओला की प्रतिस्पर्धी उबर ने हाल ही में ऐसी ही एक सेवा शुरू की थी जिसमें निजी कार मालिक अन्य को सवारी की पेशकश कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: