व्हाट्सऐप नए साल के मौके पर रविवार रात को करीब एक घंटे के लिए ठप हो गया। लोकप्रिय इंस्टेट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप ने करीब एक घंटे के लिए काम करना बंद कर दिया। फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप के दुनियाभर के यूज़र ने हमेशा की तरह ट्विटर पर इस जानकारी को साझा किया। भारत में रात करीब 12 बजे से एक बजे के बीच व्हाट्सऐप क्रैश रहा। हालांकि, इसके बाद ऐप ने दोबारा सामान्य तरीके से काम करना शुरू कर दिया।
व्हाट्सऐप ने बाद में बयान देकर बताया, ''दुनियाभर के व्हाट्सऐप यूज़र को कुछ परेशानी हुई जिसे अब सुलझा लिया गया है।'' हालांकि, करीब एक घंटे तक Whatsapp में आई परेशानी का कारण पता नहीं चला। कई यूज़र ने ट्विटर पर व्हाट्सऐप ना इस्तेमाल कर पाने की शिकायत की। बता दें कि करीब एक घंटे तक व्हाट्सऐप की सेवाएं बाधित रहीं। व्हाट्सऐप यूज़र मैसेज भेज पा रहे थे लेकिन मैसेज डिलीवर नहीं हो रहे थे और सिर्फ एक ग्रे टिक ही दिख रहा था यानी कोई ब्लू टिक नहीं दिख रहा था। व्हाट्सऐप क्रैश होने के पीछे वजह शायद, एक साथ बहुत सारे लोगों द्वारा नए साल के मौके पर अपने परिवार और दोस्तों को बधाई देने के लिए ऐप का इस्तेमाल करना रहा।
ट्विटर पर व्हाट्सऐप यूज़र ने जमकर ट्वीट किए और हैशटैग #WhatsAppisdown, #WhatsAppstoppedworking ट्रेंड हुए। बता दें कि भारत में करीब 20 करोड़ लोग व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं और दुनियाभर में एक अरब से ज़्यादा यूज़र वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस का यह सबसे बड़ा बाज़ार है। बता दें कि इससे पहले
नवंबर की शुरुआत में भी व्हाट्सऐप करीब एक घंटे के लिए ठप हो गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।