देश के एक प्रमुख मोबाइल भुगतान नेटवर्क मोबिक्विक ने गुरुवार को कहा कि उसने डोमिनोज और बर्गर किंग के साथ 200 से अधिक शहरों में उनके सभी आउटलेटों पर नकद रहित भुगतान के लिए साझेदारी की है। मोबिक्विक ने अपने बयान में कहा, "इस साझेदारी के साथ अब देश में 8,000 रेस्तरां में हमारी नकद रहित भुगतान की सुविधा चालू हो गई है।"
इस अवसर पर मोबिक्विक की सह-संस्थापक उपासना टाकू ने कहा, "मोबिक्विक में हम नकदी रहित भारत की सोच के साथ काम करते हैं और डोमिनोज जैसी इन खाद्य रिटेल कंपनियों के साथ हमारी साझेदारी इस सोच को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।"
डोमिनोज पिज्जा इंडिया के वरिष्ठ विपणन उपाध्यक्ष एस. मुरुगन नारायणस्वामी ने कहा, "इस रणनीतिक पहले के जरिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि 1,000 से अधिक रस्तरां में हमारे ग्राहकों के सामने अतिरिक्त विकल्प हों और उन्हें सर्वोत्तम सुविधा हासिल हो।"
बर्गर किंग अमेरिका की फास्ट फूड रेस्तरां सीरीज है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अभी वह देश में 48 स्टोरों का संचालन करती है और 2016 में 35-40 और स्टोर खोलना चाहती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें