Skype वीडियो कॉलिंग ऐप का इस्तेमाल हो सकता है कभी न कभी आपने जरूर किया हो। Skype यूजर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा देता है, लेकिन अब यह हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है। Microsoft ने Skype को Shutdown करने का ऐलान कर दिया है। 5 मई 2025 को Skype पूरी तरह से बंद हो जाएगा। क्या है इसकी वजह और मौजूदा स्काइप यूजर्स का क्या होगा, आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
Microsoft ने Skype को Shutdown करने की घोषणा काफी समय पहले कर दी थी। अगले हफ्ते 5 मई को, यानी सिर्फ 2 दिन बाद यह ऐप पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। Skype यूजर्स को कंपनी Microsoft
Teams पर शिफ्ट होने का ऑप्शन दे रही है। प्रोफेशनल वर्क के साथ-साथ पर्सनल वर्क के लिए भी यूजर्स Teams का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्काइप बंद होने से जुड़े नोटिफिकेशन काफी समय से यूजर्स को कंपनी की ओर से भेजे जा रहे थे।
क्या है Skype बंद करने की वजह Skype को कंपनी बंद करने जा रही है क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट अब अपने ऐप Teams पर ज्यादा फोकस करने जा रही है। Microsoft लगातार Teams पर नए-नए फीचर जोड़ती जा रही है। Teams को कंपनी ने 2017 में शुरू किया था और अब यह काफी पॉपुलर भी हो चुका है। माइक्रोसॉफ्ट चाहती है कि सभी लोग स्काइप की जगह Teams का इस्तेमाल करें।
Skype यूजर्स के लिए क्या है विकल्पMicrosoft लगातार अपने Skype यूजर्स को Teams पर शिफ्ट होने के लिए प्रेरित कर रही है। Microsoft Teams पर शिफ्ट होने वाले स्काइप यूजर्स के पास अपना डेटा शिफ्ट करने का भी विकल्प होगा। बता दें कि जब से कंपनी ने Microsoft Teams को लॉन्च किया था तब से ही वह Skype यूजर्स को टीम्स प्लेटफॉर्म पर आने के लिए कह रही थी। कंपनी की ओर से कहा गया है कि Teams में Skype वाले सभी फीचर्स मिलते हैं और इसके साथ ही इसमें कुछ और भी क्षमताएँ दी गई हैं जो स्काइप में नहीं हैं।
Microsoft ने घोषणा करते हुए कहा है कि Skype यूजर्स अपने मौजूदा क्रिडेंशियल्स से Microsoft Teams में लॉग-इन कर सकते हैं। Skype यूजर्स का Microsoft Teams में आना पूरी तरह से फ्री होगा। Skype यूजर्स को Teams पर कॉलिंग, मैसेजिंग, फाइल शेयरिंग, मीटिंग या कम्युनिटी जॉइन करने समेत सारे फीचर्स फ्री उपलब्ध होंगे।
कंपनी का कहना है कि कोई Skype यूजर अपने मौजूदा क्रिडेंशियल्स से Teams में लॉग-इन करता है तो उसके चैट और कॉन्टेक्ट स्वयं ही टीम्स में आ जाएंगे। यानी यूजर्स ने Skype में जहां से लॉग-आउट किया था, टीम्स में वहीं से लॉग-इन करके आगे शुरू कर सकते हैं। यूजर्स के पास Skype के साथ टीम्स भी इस्तेमाल करने का विकल्प होगा। लेकिन यह कुछ दिन के लिए ही है क्योंकि 5 मई तक ही दोनों प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किए जा सकते हैं। 5 मई को Skype बंद हो जाएगा। उसके बाद Teams ही इस्तेमाल कर पाएंगे।