किताबें समाज का आइना होती हैं। एक स्वस्थ समाज के लिए शिक्षित होना जरूरी है और उसके लिए पढ़ना। लेकिन धीरे-धीरे किताबों की बिक्री में कमी देखने को मिल रही है। ऐसा नहीं है लोगों ने किताबें पढ़ना या फिर खरीदना बिल्कुल ही बंद कर दिया है। कमी तो आई है, लेकिन इसके पीछे एक अहम वजह टेक्नोलॉजी भी। स्मार्टफोन ने हमारे जीवन को स्मार्ट बनाने का काम किया है। और धीरे-धीरे लोगों के पढ़ने का अंदाज भी स्मार्ट हो गया। स्मार्टफोन आने के बाद से ईबुक खासा लोकप्रिय हुए हैं।
डिजिटल बुक पढ़ने की शुरुआत सबसे पहले ईरीडर से हुई। इसका श्रेय किंडल, नुक और कोबो जैसे ईरीडर गैजेट को जाता है। इस वक्त तक स्मार्टफोन तो आ चुके थे लेकिन उनके स्क्रीन पर किताबों को सहजता से नहीं पढ़ा जा सकता था। लेकिन जैसे-जैसे स्मार्टफोन के स्क्रीन बड़े हुए और उनके रिज़ॉल्यूशन भी बेहतर होते गए। स्मार्टफोन पर भी किताबें पढ़ना चलन में आने लगा।
अब तो किताबों को जिस तारीख में लॉन्च किया जाता है, उसी दिन उनके ईबुक भी स्टोर पर उपलब्ध हो जाते हैं। इसके अलावा इंटरनेट पर मुफ्त ईबुक का खजाना मौजूद है। जो भी चाहो, गूगल करके पा लो। ये तो बात हुई किताबों यानी ईबुक की। अब सवाल उठता है कि उन्हें पढ़ा कैसे जाए।
तो आपको बता दें कि आज की तारीख में एंड्रॉयड पर ईबुक पढ़ने के लिए कई शानदार ऐप मौजूद हैं। ऐसे तो गूगल प्ले बुक्स ऐप हर एंड्रॉयड डिवाइस में पहले से इंस्टॉल होता है। लेकिन कई यूज़र ईबुक रीडर ऐप में कई और तरह की सुविधाएं चाहते हैं। ऐसे यूज़र के लिए हमने कुछ ईबुक रीडर ऐप्स ढूंढ कर निकाले हैं। आइए एक नज़र इन ऐप्स पर डालें।
अलडीको ऐपअलडीको बेहद ही सिंपल और क्लीन एंड्रॉयड ईबुक रीडर ऐप है। इसमें आप ईपब, पीडीएफ और अडोब डीआरएम इनक्रिप्टेड ई-बुक्स फाइल इस्तेमाल कर पाएंगे। मज़ेदार बात यह है कि यह कई कस्टमाइजेशन विकल्प के साथ आता है। यूज़र के पास टेक्स्ट साइज, मार्जिन, पेज लेआउट, ब्राइटनेस, फॉन्ट और कलर्स तय करने की सुविधा रहती है। यह ऐप गूगल प्ले पर मुफ्त में उपलब्ध है। इसका एक प्रीमियम वर्ज़न भी है। अलडीको बुक रीडर प्रीमियम की कीमत 229 रुपये है। इसे इंस्टॉल करने पर आप पढ़ने के साथ नोट्स भी जोड़ पाएंगे और साथ में फ्री वर्ज़न में अक्सर दिखने वाले विज्ञापनों से भी मुक्ति मिल जाएगी।
किंडल ऐपआपने अमेज़न के किंडल गैजेट के बारे में तो सुना ही होगा। इसी नाम से एक एंड्रॉयड ऐप भी है। यह ऐप मल्टी प्लेटफॉर्म सिंक फ़ीचर से लैस है।
किंडल ऐप पर आप इसके स्टोर में उपलब्ध किताबों को ही पढ़ पाएंगे। इनमें से कुछ किताबें मुफ्त मिल जाती हैं, जबकि ज्यादातर किताबों के लिए आपको कीमत चुकानी पड़ेगी। किंडल ने भारतीय यूज़र की सुविधा के लिए एक किंडल अनलिमिटेड पैकेज भी निकाला है। इसके लिए आपको प्रति माह 199 रुपये देने पड़ेंगे। जिसके बाद आप किंडल अनलिमिटेड सेक्शन की सभी किताबों को पढ़ पाएंगे।
किंडल स्टोर में 10 लाख से ज्यादा किताबें उपलब्ध हैं। अच्छी बात यह है कि लॉन्च के साथ किताबों को इस स्टोर पर उपलब्ध करा दिया जाता है। इसके कस्टमाइजेशन के विकल्प भी आपको लुभाएंगे। आप फॉन्ट और ब्राइटनेस तय कर सकते हैं। किंडल सिंक फ़ीचर से आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लास्ट रेड पेज को सिंक कर सकते हैं।
गूगल प्ले बुक्सगूगल की मदद से आप ईबुक खोज ही सकते हैं। और उन्हें अपने एंड्रॉयड हैंडसेट पर गूगल प्ले बुक्स ऐप पर अपलोड करके पढ़ भी सकते हैं। पहले प्ले बुक्स को लेकर उतनी अच्छी प्रतिक्रियाएं नहीं मिलती थीं। लेकिन गूगल ने अपने ईबुक रीडिंग में काफी सुधार किया है। यह हर एंड्रॉयड हैंडसेट में पहले से इंस्टॉल होता है। ऐप का बुक स्टोर भी शानदार है। अगर आपके पास पहले से ईपब और पीडीएफ फाइल मौजूद हैं तो घबराने की बात नहीं। आप उन्हें गूगल प्ले बुक्स पर अपलोड करके इस्तेमाल कर सकेंगे। इस ऐप में भी आपको कस्टमाइजेशन के कई विकल्प मिलेंगे, जैसे कि फॉन्ट साइज, नाइट मोड, और ब्राइटनेस।
मून+ रीडरईबुक रीडर्स को मून+ रीडर ऐप भी पसंद आएगा, ख़ासकर इसके इंटरफेस की वजह से। कस्टमाइजेशन के कई विकल्प दिए गए हैं। इस ऐप का अपना बुकस्टोर तो नहीं हैं, लेकिन यूआई इसे दूसरों से जुदा बनाता है। आप फॉन्ट स्टाइल और साइज तय कर सकते हैं। बैंकग्राउंड, स्पेसिंग, पेजिंग मोड, ऑटोस्क्रोल और कई अन्य शानदर फ़ीचर इस ऐप का हिस्सा हैं। यह ऐप मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, इसका प्रो वर्ज़न करीब 332 रुपये में उपलब्ध है। अगर आपके पास पहले से कई ईबुक मौजूद हैं तो इस ऐप को डाउनलोड करके पढ़ना शुरू कर दें। यकीन मानिए आप निराश नहीं होंगे। भले ही इस ऐप का अपना कोई बुकस्टोर ना हो, लेकिन नेटलाइब्रेरी सेक्शन के जरिए अन्य प्लेटफॉर्म से ईबुक पा सकते हैं।
कोबो ईबुक्स ऐपकोबो ईबुक्स ऐप भी बहुत हद तक अमेज़न के किंडल ऐप जैसा है। यह भी मल्टी प्लेटफॉर्म सिंक फ़ीचर के साथ आता है। अगर आपके पास कोबो ईरीडर है, तो कोबो ऐप की मदद से अन्य प्लेटफॉर्म पर किताब पढ़ने में निरंतरता को बरकरार रखा जा सकता है। कोबो बुक्स में भी शानदार बुक स्टोर है। यहां से आप अपनी पसंद की किताबें पा सकते हैं।
इनके अलावा आपको एफबी रीडर, यूनिवर्सल बुक रीडर और पॉकेटबुक ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हर ऐप की अपनी-अपनी खासियतें हैं और कुछ कमियां भी। आप अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार उनके बीच में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।
आप किस ऐप पर ईबुक पढ़ते हैं। हमें कमेंट सेक्शन के जरिए बताएं।