JioCinema कथित तौर पर जल्द JioVoot हो सकता है और इस मर्जर के बाद सर्विस सब्सक्रिप्शन बेस्ड होने की संभावना है। वर्तमान में JioCinema में कंटेंट स्ट्रीम करना बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन एक रेडिट यूजर ने कथित अपकमिंग JioVoot सर्विस के सब्सक्रिप्शन की कीमत की जानकारी लीक की है। JioCinema ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह अपने प्लेटफॉर्म में नया कंटेंट जोड़ेगा, जिसे देखने के लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा। हालांकि, उस समय सटीक कीमत की जानकारी शेयर नहीं की गई थी।
Reddit पर एक यूजर u/Economy_Protection_7 ने एक टेलीविजन पर JioCinema Premium के सब्सक्रिप्शन पेज की तस्वीर शेयर की है। JioCinema Premium तीन अलग-अलग सब्सक्रिप्शन पैक में उपलब्ध होगा। इनमें से दो JioCinema प्लान की कीमत 100 रुपये से कम होगी।
शेयर किए फोटो के अनुसार, JioCinema Premium प्लान की कीमत 2 रुपये से शुरू होगी, जिसकी वैधता एक दिन की होगी और इसमें मैक्सिमम दो डिवाइस पर एक साथ कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए सपोर्ट मिलेगा। यह भारत में ओटीटी सर्विस के लिए सबसे सस्ता प्रीमियम प्लान हो सकता है।
वहीं, एक प्लान तीन महीने की वैधता के साथ आएगा, जिसकी कीमत 99 रुपये होगी। इस प्लान का नाम Gold होगा। इस प्लान में भी दो डिवाइस के लिए सपोर्ट मिलेगा। एक एनुअल प्लान होगा, जिसका नाम Platinum होगा और इसकी कीमत 599 रुपये होगी। इस प्लान की वैधता 1 वर्ष होगी और इसमें 4 डिवाइस पर एक साथ कंटेंट स्ट्रीम करने का सपोर्ट और साथ ही एड-फ्री अनुभव मिलेगा, जिससे पता चलता है कि डेली और गोल्ड प्लान में कंटेंट स्ट्रीमिंग के दौरान बीच-बीच में विज्ञापन चलेंगे।
तस्वीर से यह भी पता चलता है कि JioCinema के इन तीनों प्लान में 4K स्ट्रीमिंग ऑप्शम मिलेगा। इसमें लिखा है, "तीनों प्लान यूजर्स को सबसे हाई क्वालिटी में प्रीमियम कंटेंट देखने का विकल्प प्रदान करेंगे।"