• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • Instagram Reels पर नहीं लग रहे 3 से ज्यादा Hashtags, नए क्रिएटर्स पर गिरेगी गाज?

Instagram Reels पर नहीं लग रहे 3 से ज्यादा Hashtags, नए क्रिएटर्स पर गिरेगी गाज?

Instagram पर चुनिंदा यूजर्स को 3-हैशटैग लिमिट का मैसेज दिख रहा है। Android पर यह लिमिट नहीं, जबकि iPhone में यह केवल क्रिएटर अकाउंट्स में दिखी है।

Instagram Reels पर नहीं लग रहे 3 से ज्यादा Hashtags, नए क्रिएटर्स पर गिरेगी गाज?

Photo Credit: Pixabay

ख़ास बातें
  • Instagram चुनिंदा यूजर्स पर 3-हैशटैग लिमिट टेस्ट कर रहा है
  • Android पर नहीं, iPhone क्रिएटर अकाउंट्स पर दिखी लिमिट
  • TikTok पहले ही कथित तौर पर 5 हैशटैग की लिमिट टेस्ट कर रहा है
विज्ञापन

ऐसा लगता है Instagram एक नए लिमिटेशन को टेस्ट कर रहा है। अगर आप Instagram पर Post या Reel अपलोड कर रहे हैं और आप 3 से ज्यादा Hashtags नहीं लगा पा रहे हैं, तो बता दें कि ऐसा केवल आपके साथ नहीं हो रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि Instagram भी यहां TikTok की राह पर चल रहा है और हैशटैग्स की संख्या को लिमिटेड करने की प्लानिंग कर रहा है। बता दें कि हाल ही में TikTok ने भी कथित तौर परर हैशटैग्स की संख्या को 5 पर लिमिट किया गया है।

Instagram में आज, 21 नवंबर को अचानक Hashtag लगाने की संख्या में बदलाव देखने को मिला। यहां Post या Reel अपलोड करते समय तीन से ज्यादा हैशटैग नहीं लग रहे थे। यदि कोशिश की जा रही है, तो Instagram की ओर से एक मैसेज दिखाई दे रहा है, जो कहता है कि 'You can only add 3 hashtags to your caption', यानी आप अपने कैप्शन में केवल 3 हैशटैग्स लगा सकते हैं। Instagram की ओर से फिलहाल इसे लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है।

क्या सब तरह के अकाउंट में लगी है लिमिट?

मैंने इस लिमिटेशन को Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर टेस्ट किया। दिलचस्प बात यह है कि Android पर, चाहे अकाउंट टाइप स्टैंडर्ड हो या क्रिएटर (Creator), Hashtags पर कोई लिमिट नहीं थी। यानी Android यूजर्स फिलहाल बिना किसी रुकावट के अपने पोस्ट में पहले की तरह ज्यादा हैशटैग जोड़ सकते हैं।

हालांकि, iPhone पर मामला बिल्कुल अलग है। iOS पर यह पाबंदी सिर्फ क्रिएटर अकाउंट में दिख रही है, जबकि स्टैंडर्ड अकाउंट्स में तीन से ज्यादा हैशटैग्स जोड़ने में कोई दिक्कत नहीं आई। इसका मतलब साफ है कि फिलहाल लिमिटेशन्स iOS प्लेटफॉर्म पर Creator अकाउंट्स पर टेस्ट की जा रही है।

Latest and Breaking News on NDTV

X पर भी कुछ ऐसे पोस्ट शेयर किए गए हैं, जिनमें यूजर्स ने समान समस्या का सामना किया है। यह पोस्ट दुनियाभर के अलग-अलग कोनों से शेयर किए गए हैं, जो इशारा देता है कि टेस्टिंग वर्ल्डवाइड की जा रही है। Instagram पर Hashtags की लिमिट 30 तक है। बता दें कि हाल ही में TikTok ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर Hashtags की संख्या को 5 पर लिमिट किया है।

यदि मेटा भविष्य में ऐसी ही लिमिट को प्लान कर रहा है, तो यह देखना होगा कि इसका छोटे या ग्रोइंग अकाउंट्स पर कैसा असर पड़ता है। उन यूजर्स के लिए जो एनालिटिक्स के सहारे हैशटैग्स के जरिए ऑडियंस पाते थे, अब उन्हें नए तरीके अपनाने होंगे।

इस बीच यह भी साफ नहीं है कि यह लिमिट कब तक रहेगी या पुरे प्लेटफार्म पर लागू होगी। हो सकता है कि यह सिर्फ एक टेस्‍ट हो, जिसे Instagram चुनिंदा अकाउंट्स पर आजमा रहा हो। इसलिए अगर आपके ऊपर यह लिमिट आ गई है, तो घबराइये नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम की ओर से अकाउंसमेंट का इंतजार करें।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो को लेकर RBI की वॉर्निंग, वित्तीय स्थिरता के लिए हो सकता है बड़ा खतरा
  2. क्रिप्टो एक्सचेंज Coinbase पर सायबर अटैक का आरोपी भारत से हुआ गिरफ्तार
  3. Redmi Turbo 5 Pro जल्द हो सकता है लॉन्च, 3C साइट पर हुई लिस्टिंग
  4. ट्रेन में गलती से छूटा iPad, फिर इस ऐप की मदद से मिला, यात्री ने X पर सुनाई पूरी कहानी
  5. Google कुछ ऐसे सेलिब्रेट कर रहा नए साल की शाम, तैयार हुआ खास डूडल
  6. Year Ender 2025: Reels की लिमिट बढ़ाने, रिपोस्ट से लेकर Instagram ने इस साल पेश किए धांसू फीचर्स
  7. LG Gallery TV होगा CES 2026 में पेश, आर्ट गैलेरी से लेकर सिनेमा जैसे देगा अनुभव
  8. स्टाइलस, AI फीचर्स और आंखों की केयर करने वाला डिस्प्ले! TCL ने लॉन्च किया Note A1 Nxtpaper टैबलेट
  9. ये हैं भारत के बेस्ट 2000 रुपये में आने वाले गेमिंग TWS ईयरबड्स, OnePlus से लेकर Noise और CrossBeats हैं शामिल
  10. Jio का अनलिमिटेड इंटरनेट वाला गजब प्लान, Netflix, Amazon और Hotstar बिलकुल फ्री
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »