अलीबाबा समूह के यूसी ब्राउज़र के वैश्विक आधार पर कुल उपयोगकर्ताओं में से करीब 20 प्रतिशत भारत से हैं। यूसी ब्राउज़र का प्रयोग करने वाले लगभग आठ करोड़ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
कंपनी के इस ब्राउज़र को तेजी से स्वीकृति मिल रही है और इसलिए कंपनी भी स्थानीय भाषाओं पर जोर देने के साथ ही कम गति के ब्रॉडबैंड पर अपनी सेवाएं देने के लिए तकनीकी बदलाव कर रही है।
कंपनी के महाप्रबंधक केन्नी ये ने कहा कि भारत उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण बाज़ार है। वैश्विक आधार पर यहां इंटरनेट प्रयोग करने वालों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है और उनके लिए भी यह दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। चीन के बाहर यह उनके लिए दूसरा सबसे बड़ा उपयोगकर्ता आाधर है। यह उसके 40 करोड़ वैश्विक उयोगकर्ताओं के 20 प्रतिशत के बराबर है।
दूसरी तरफ, यूसी ब्राउज़र ने सोमवार को यूसीन्यूज ऐप लॉन्च किया। यह एक न्यूज कंटेंट प्लेटफॉर्म है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।