कई बार कुछ अहम जानकारी/डॉक्यूमेंट को स्टोर करने के लिए हम अपनी ही ईमेल आईडी से खुद को मेल कर लेते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर हम इन्हें आसानी से ढूंढ सकें। ऐसे यूज़र्स की आसानी के लिए अब गूगल (Google) ने अपने इनबॉक्स बाय जीमेल (Inbox by Gmail) ऐप में रिमाइंडर फीचर एड किया है।
Inbox by Gmail ऐप का इस्तेमाल कर रहे है यूजर जब भी किसी कंटेंट को अपने ही ईमेल आईडी पर मेल करने जाते हैं, तो ऐप में एक पॉप-अप स्क्रीन आ जाता है जो मेल भेजने के बजाए इनबॉक्स रिमाइंडर (Inbox Reminder) क्रिएट करने का सुझाव देता है। जैसे ही कोई यूजर मेल रेसिपेन्ट सेक्शन में अपनी मेल आईडी डालता है, यह पॉप-अप स्क्रीन पर अपने आप दिखने लगता है। गौर करने वाली बात है कि रिमाइंडर क्रिएट (बनाने) करने के लिए पॉप-अप पर टैप करने से कंपोज किए हुए मेल का कंटेंट अपने आप ही नए Inbox Reminder में कॉपी हो जाता है। यूजर बाद में इस रिमाइंडर में लोकेशन और टाइम भी जोड़ सकते हैं।
यह फीचर यूजर को सेल्फ एड्रेस्ड मेल के एटेचमेंट को गूगल ड्राइव (Google Drive) पर सेव करने का सुझाव नहीं देता। इस नए फीचर के बारे में सबसे पहले एक यूजर (Android Police की रिपोर्ट) ने बताया।
गौर करने वाली बात है कि पिछले साल दिसंबर में Inbox by Gmail ऐप के लॉन्च होने के बाद से Google इस ऐप और सर्विस को लगातार अपडेट करता रहा है। इस साल फरवरी महीने में ही Inbox by Gmail को एप्पल आईपैड (Apple iPad) के लिए लॉन्च किया था। कंपनी ने फायरफॉक्स और सफारी के लिए वेब वर्जन के लिए सपोर्ट भी उपलब्ध कराया है।
इस साल की शुरुआत में Google द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, 70 फीसदी एंड्रॉयड (Android) यूजर, 28 फीसदी आईफोन (iPhone) यूजर और 34 फीसदी वेब यूजर Inbox by Gmail ऐप का इस्तेमाल करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: