WhatsApp यूजर्स एक ही ऐप में दो अकाउंट चला सकते हैं। Meta का ये फीचर पर्सनल और वर्क चैट्स को अलग रखना आसान बना देगा।
Photo Credit: Unsplash/ Mika Baumeister
WhatsApp के मुताबिक, हर अकाउंट की प्राइवेसी और चैट सेटिंग्स अलग से कस्टमाइज की जा सकती हैं
WhatsApp यूजर्स को दो-दो फोन नहीं रखने पड़ते हैं, क्योंकि Meta एक ऐसा फीचर देता है, जिसके जरिए एक ही WhatsApp ऐप में दो अकाउंट चलाना मुमकिन है। मतलब आपको पर्सनल और वर्क चैट्स के लिए बार-बार लॉग आउट करने या डुअल ऐप्स इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं। सिर्फ एक ऐप में दोनों अकाउंट ऐड करके आसानी से स्विच किया जा सकता है।
ये फीचर Android यूजर्स के भारत समेत ग्लोबली उपलब्ध है। यह फीचर उन लोगों के लिए कन्वीनिएंट है जो एक ही फोन में ड्यूल SIM यूज करते हैं। इस फीचर का फायदा उन प्रोफेशनल्स, बिजनेस यूजर्स और फ्रीलांसरों को होगा जो एक ही ऐप से काम और पर्सनल लाइफ दोनों मैनेज करना चाहते हैं।
सबसे पहले, आपके फोन में ड्यूल SIM सपोर्ट होना चाहिए या फिर दो अलग-अलग नंबर उपलब्ध होने चाहिए। WhatsApp का नया फीचर इन्हीं दोनों SIM नंबरों को लिंक करने देता है, ताकि दोनों अकाउंट एक ही ऐप में रन कर सकें। WhatsApp की ओर से बताया गया है कि आपको दूसरे अकाउंट को ऐड करने के लिए सिर्फ वही बेसिक चीजें करनी हैं जो पहली बार WhatsApp सेट करते वक्त करते हैं, जैसे कि नंबर वेरिफिकेशन और OTP कन्फर्मेशन।
अब जब भी आपको स्विच करना हो, बस प्रोफाइल आइकन पर टैप करके दूसरे अकाउंट पर जाओ। कोई लॉगआउट या डेटा डिलीट करने की जरूरत नहीं।
दोनों अकाउंट्स के नोटिफिकेशन अलग-अलग दिखेंगे। WhatsApp के मुताबिक, हर अकाउंट की प्राइवेसी और चैट सेटिंग्स अलग से कस्टमाइज की जा सकती हैं, यानी एक अकाउंट पर ‘Last Seen' छिपाना है और दूसरे पर नहीं, तो वो भी संभव है।
हालांकि दोनों अकाउंट्स का डेटा एक-दूसरे से शेयर नहीं होता। व्हाट्सऐप ने कन्फर्म किया है कि चैट हिस्ट्री, मीडिया और बैकअप पूरी तरह अलग रहते हैं ताकि यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी में कोई कमी न आए।
अभी तक ये फीचर सिर्फ दो अकाउंट्स तक ही लिमिटेड है। यानी आप एक साथ तीन या चार नंबर नहीं चला पाएंगे। इसके अलावा, WhatsApp Web पर भी अभी सिंगल अकाउंट ही सपोर्टेड है, तो ब्राउजर में स्विच करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोबाइल डाटा हो जाता है जल्दी खत्म? ऐसे करें बचत और लंबे समय तक कर पाएंगे उपयोग
Vivo X300 Pro vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा रहेगा बेस्ट
स्लो इंटरनेट स्पीड हो जाएगी तेज, ऐसे ऐसे लगाएंगे राउटर, घर के लिए बेस्ट राउटर का ऐसे करें चयन
Huawei का नया बजट स्मार्टफोन बिना नेटवर्क के भी कर सकता है कॉल, इस कीमत में हुआ लॉन्च