WhatsApp आज की तारीख में दुनिया के सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक है। बस आपके फोन में नंबर स्टोर होना चाहिए और मोबाइल पर ही बातचीत शुरू। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आपको कोई खास मैसेज या डॉक्यूमेंट किसी मोबाइल नंबर पर भेजना है और आप उस नंबर को एड्रेस बुक में जोड़ना नहीं चाहते हैं। क्योंकि ऐसा ज़रूरी नहीं है कि आप चंद मैसेज के लिए हर नंबर को अपने एड्रेस बुक का हिस्सा बनाएं।
ऐसी परिस्थिति के लिए प्ले स्टोर पर कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप मौज़ूद हैं जो आपकी इस परेशानी को दूर करने का काम करते हैं। आप इन ऐप की मदद से बिना नंबर को स्टोर किए हुए व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं। समस्या यह है कि आप इन ऐप की सक्योरिटी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो सकते। संभव है कि ऐप हर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध भी ना हो।
अच्छी बात यह है कि आप एड्रेस बुक में नंबर जोड़े बिना किसी भी शख्स को व्हाट्सऐप के ज़रिए मैसेज भेज सकते हैं। सबसे अहम बात यह है कि इस तरीके को इस्तेमाल में लाने के लिए आपको अपने फोन पर किसी खास ऐप को डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है। इसके अलावा यह तरीका आईओएस के साथ एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम करता है।
बिना मोबाइल नंबर स्टोर किए हुए व्हाट्सऐप मैसेज ऐसे भेजें...1. अपने स्मार्टफोन पर अपनी पसंद के ब्राउज़र को खोलें।
2. सर्च बार में https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को टाइप करें। अब यहां आपको X की जगह उस फोन नंबर को डालें जिसे मैसेज भेजना है। ध्यान रहे कि नंबर से पहले आपको कंट्री कोड लगाना होगा। भारत के लिए यह 91 है। आप 91 से पहले + साइन लगाने की गलती ना करें। उदाहरण के तौर पर, अगर आपको किसी नंबर पर मैसेजे भेजना है तो ब्राउज़र में https://api.whatsapp.com/send?phone=91........टाइप कर दें।
3. इसके बाद फोन इंटर पर टैब कर दें।
4. इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। जहां पर आपसे उस नंबर पर मैसेज भेजने के बारे में पूछा जाएगा। यहां पर आपको 'send message' पर टैप करना होगा।
5. इसके बाद आप अपने व्हाट्सऐप के चैट पेज पर चले जाएंगे और उस नंबर से संबंधित चैट विंडो खुल जाएगा। अब आप उस मोबाइल नंबर मैसेज भेज सकते हैं। चाहें तो तस्वीरें या डॉक्यूमेंट भी साझा कर सकते हैं।
उम्मीद है कि इस तरीके से आप आने वाले समय में अनचाहे नंबर को स्टोर किए बिना व्हाट्सऐप पर चैट कर पाएंगे।