Facebook के स्वामित्व वाले फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram का इस्तेमाल आप भी यकीनन करते होंगे। Instagram ऐप पर यूजर्स को फोटो-वीडियो अपलोड और शेयर, स्टोरीज जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। लेकिन वेब वर्जन में फीचर्स को सीमित रखा गया है। वेब वर्जन में आप केवल अपने दोस्तों या कह लीजिए केवल उन लोगों द्वारा शेयर की फोटो एवं वीडियो देख सकते हैं जिन्हें आपने फॉलो किया है। इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय ऐप है, फोटो या किसी वीडियो को अपलोड करने के लिए वेब पर विकल्प मौजूद नहीं है। यही वजह है कि फोटो या किसी वीडियो को अपलोड करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन बस अब और नहीं, हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे आजमा कर आप Instagram वेब के जरिए भी चुटकियों में फोटो अपलोड कर पाएंगे।
यदि आप भी इंस्टाग्राम वेब से फोटो या वीडियो को अपलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास Google Chrome का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड होना चाहिए। ध्यान दें, हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को आप केवल गूगल क्रोम के जरिए ही फॉलो कीजिए। सबसे पहले तो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर गूगल क्रोम को खोलें। इसके बाद www.instagram.com पर जाएं और आईडी लॉग-इन कीजिए। आईडी खुलने के बाद दाहिनी तरफ ऊपर की और दिखाई दे रहे है तीन वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें।
इसके बाद More tools पर जाएं और फिर Developers tools पर क्लिक करें। बता दें कि आप चाहें तो डेवलेपर टूल को खोलने के लिए शॉर्टकट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको Ctrl+Shift+C को एक साथ दबाना है। डेवलेपर ऑप्शन खुलने के बाद सबसे ऊपर आपको Elements ऑप्शन नजर आएगा। इसके बायीं तरफ आपको दो आइकन नजर आएंगे, इनमें से आपको पहले और दूसरे आइकन (कर्सर और टोगल डिवाइस टूलबार) पर क्लिक करना है। इसके बाद Instagram वेब पेज को रीलोड कीजिए। पेज रीलोड होने के बाद नीच दिखाई दे रहे ‘+'पर क्लिक करें। + आइकन पर क्लिक करने के बाद फोटो का चुनाव करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। पोस्ट में कैप्शन, लोकेशन और लोगों को टैग (अगर आप करना चाहते हैं तो) करें। इसके बाद ऊपर बायीं तरफ दिखाई दे रहे शेयर बटन पर क्लिक करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।