• होम
  • ऐप्स
  • guide
  • Whatsapp से खरीदें दिल्ली मेट्रो में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर टिकट! ये रही पूरी जानकारी

Whatsapp से खरीदें दिल्ली मेट्रो में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर टिकट! ये रही पूरी जानकारी

DMRC ने Airport Express Line का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू की है। सिर्फ एक QR Code के माध्यम से उपभोक्ता दिल्ली मेट्रो का टिकट इस लाइन पर इस्तेमाल सकते हैं। 

Whatsapp से खरीदें दिल्ली मेट्रो में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर टिकट! ये रही पूरी जानकारी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भारत का सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क है।

ख़ास बातें
  • आप सुविधापूर्वक अपने Whatsapp से दिल्ली मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं।
  • आपको दिल्ली मेट्रो का वॉट्सऐप नम्बर फोन में सेव करना होगा।
  • चैटबॉट में जाकर QR Code के रूप में यह टिकट उपलब्ध करवाया जाएगा।
दिल्ली मेट्रो में अब एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यूजर्स Whatsapp के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) या DMRC ने Airport Express Line का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू की है। खास बात ये है कि ऐप में जाकर सिर्फ एक QR Code के माध्यम से उपभोक्ता दिल्ली मेट्रो का टिकट इस लाइन पर इस्तेमाल सकते हैं। 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भारत का सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क है। जिसके यूजर्स के लिए अब कंपनी ने टिकट खरीदने की नई सुविधा शुरू की है। DMRC ने इसे 30 मई को लॉन्च किया था। WhatsApp आधारित टिकट सर्विस का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। एक यात्री अधिकतम 6 QR code आधारित टिकट इस्तेमाल कर सकता है। यानि कि एक व्यक्ति के साथ अगर 5 लोग अन्य भी यात्रा कर रहे हैं तो उनका टिकट भी लिया जा सकता है। खास बात ये भी है कि ये टिकट दिनभर के लिए वैध होंगे। लेकिन, ऐसा नहीं है कि पूरा दिन यात्री मेट्रो में ही घूम पाएगा। यात्री को गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद 65 मिनट के भीतर एक्जिट गेट से बाहर निकलना होगा। यानि कि टिकट आप भले ही पहले खरीद लें, लेकिन उसे 24 घंटे के भीतर अपनी यात्रा के लिए इस्तेमाल कर लें। 

ध्यान रखने योग्य एक बात और भी है कि ये टिकट जारी होने के बाद इनको कैंसल नहीं करवाया जा सकता है। यानि कि एक बार टिकट लेने के बाद यात्री उसे वापस नहीं कर पाएगा। हम आपको बता रहे हैं कि Whatsapp के माध्यम से आप एयपोर्ट लाइन पर कैसे टिकट खरीद सकते हैं। 

Whatsapp के माध्यम से Airport Express Line पर ऐसे खरीदें Delhi Metro Ticket 
  • सबसे पहले आपको दिल्ली मेट्रो का वॉट्सऐप नम्बर (Delhi Metro Whatsapp Number) 9650855800 अपने फोन के कॉन्टेक्ट में सेव करना होगा। 
  • उसके बाद आप इस नम्बर पर 'Hi' लिखकर भेजें। यह आपसे भाषा चुनने के लिए पूछेगा, आप अपने पसंद की भाषा चुन लें। 
  • उसके बाद आपके पास ये ऑप्शन आते हैं- Buy Ticket 
  • Last Journey Tickets
  • Retrieve Ticket
  • टिकट खरीदने के लिए आप Buy Ticket पर टैप करें। 
  • इसके बाद Source (जहां से आप यात्रा शुरू कर रहे हैं) और Destination (जहां आपको जाना है) को चुनें। 
  • इसके बाद जितने टिकट आप खरीदना चाहते हैं, उनकी संख्या यहां भरें। 
  • इसके बाद पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ें और Credit Card, Debit Card या UPI के माध्यम से पेमेंट करें। 
  • आपका पेमेंट प्रोसेस पूरा होने के बाद एक QR code आपको इसी चैट बॉक्स में दिखाई देगा। 
  • जब आप मेट्रो स्टेशन पर पहुंचेंगे तो AFC गेट पर लगे स्कैनर पर इस कोड को स्कैन करें, और आपका टिकट यहां यात्रा के लिए दर्ज हो जाएगा। 
इस तरह से आप सुविधापूर्वक अपने Whatsapp से दिल्ली मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

ADVERTISEMENT

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honda Cars ने चेन्नई में एक दिन में की 200 Elevate SUV की डिलीवरी
  2. Vivo Y56 5G नए RAM और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
  3. Huawei ने लॉन्च किया 98-इंच साइज और 6GB रैम वाला V5 Pro TV, जानें कीमत और फीचर्स
  4. Apple यूजर्स को भारत सरकार की चेतावनी, अटैकर्स का शिकार बनने से पहले पढ़ ले ये खबर
  5. Huawei ने लॉन्च किया फ्लेक्सिबल OLED पैनल वाला दुनिया का पहला टैबलेट MatePad Pro 13.2
  6. Samsung Galaxy A05s को जल्द लॉन्च करने की तैयारी, ट्रिपल कैमरा यूनिट होने का संकेत
  7. सस्‍ते में बुक कराएं हवाई जहाज के टिकट, IRCTC दे रहा खास ऑफर, जानें डिटेल्‍स
  8. JioSaavn से गायब हुए कनाडा के पंजाबी सिंगर शुभ के गाने!
  9. iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max की भारी डिमांड, 20,000 रुपये तक प्रीमियम पर बिक्री
  10. Xiaomi Watch 2 Pro के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, लॉन्च से पहले जानें कैसी होगी स्मार्टवॉच
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2023. All rights reserved.