गूगल ने अपने
गूगल फोटोज ऐप के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है। गूगल फोटोज ऐप के इस नए फीचर से यूजर अब अपने फोन की स्टोरेज बचा सकेंगे। अपेडट वी1.17 पर मिलने वाला फीचर हालांकि बहुत बड़ा अपडेट नहीं है लेकिन 8 जीबी या 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले हैंडसेट यूजर के काफी काम आ सकता है।
अभी तक, गूगल फोटोज ऐप के साथ कोई तस्वीर एडिट और सेव करने पर यह एक कॉपी तस्वीर की तरह डिवाइस स्टोरेज में सेव हो जाती थी। हालांकि, एक बार तस्वीर एडिट होने के बाद यह ओरिजिनल तस्वीर को रीप्लेस हो जाती है जिससे आप ज्यादा स्टोरेज बचा पाएंगे।
अगर आप सोच रहे हैं कि अगर आप ओरिजिनल तस्वीर को एक्सेस करना चाहें तो कैसे करेंगे?
गूगल ने इसका तरीका पहले ही खोज लिया है। एक बार तस्वीर एडिटेड तस्वीर को ओरिजिनल फाइल को रीप्लेस करने के बाद जब आप इसे खोलते हैं और स्क्रीन के सबसे ऊपर दायें कोने में तीन-डॉट वाले विकल्प पर टैप कर 'अनडू एडिट्स' पर जाकर ओरिजिनल तस्वीर देख सकते हैं। इसके साथ ही अब ऐप आपसे 'आपके फोन की स्टोरेज का पता' लगाने की अनुमति भी मांगेगा। गूगल फोटोज ऐप का यह नया अपडेट कुछ समय में सभी यूजर तक पहुंचना शुरू हो जाएगा।
इससे पहले इसी महीने कंपनी ने गूगल फोटोज ऐप में
छुट्टियों और इवेंट के दौरान यूजर को एलबम बनाने का विकल्प दिया था। गूगल का कहना है कि गूगल फोटो सर्विस अब यूजर को किसी इवेंट या ट्रिप के दौरान एक नए एलबम का विकल्प सुझाएगी। इसके अलावा यह यूजर द्वारा ली गई 'सबसे बेहतर तस्वीरों' का भी चुनाव करेगी। गूगल फोटोज
मैप में यूजर की लोकेशन शामिल करने के अलावा यह भी बताएगी कि किसी यूजर ने कितनी दूरी की यात्रा तय की है।