गूगल ने ट्विटर के शौकीन लोगों के लिए एक नया फ़ीचर जारी किया है। इस फ़ीचर के जरिए ट्विटर यूज़र अब ऐप को छोड़े बिना ही सर्च से जुड़े परिणाम देख पाएंगे। यूज़र किसी भी बारे में जानकारी ले सकते हैं और इसके लिए उन्हें @Google इमोजी बनानी होगी और फिर ट्विट ऐप में सर्च परिणाम दिख जाएंगे।
मैशेबल के
मुताबिक, टेक दिग्गज़ गूगल ने 200 से ज्यादा इमोजी के लिए बिल्ट-इन इंटरेक्शन बनाया है। इमोजी सर्च के जरिए खाने से लेकर लोकल एक्टिविटी तक की जानकारी सर्च परिणाम में देखे जा सकेंगे। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने आसपास पिज्ज़ा की दुकान की तलाश में हैं तो @Google पर पिज़्ज़ा इमोजी ट्वीट कीजिए और गूगल आपके आसपास स्थित पिज़्ज़ा की दुकानों की जानकारी दे देगा। इस जानकारी में रेस्तरां व दुकानों की जानकारी के साथ उनका मैप भी बना होगा।
इन इमोजी में की ईस्टर एग भी शामिल हैं। गूगल ने 'cow', 'poop' और 'eggplant'इमोजी भी दिए हैं जिनसे मिलने वाले सर्च परिणा खासे रोचक हैं। गूगल @Google फ़ीचर को ट्वीटर करने के साथ स्थानीय सर्च रिज़ल्ट को प्रमोट कर रही है। टेक दिग्गज़ ने लोकेशन आधारित सर्च रिज़ल्ट के लिए #KnowNearby हैशटैग का इस्तेमाल भी किया।
गूगल सर्च को हाल ही में गूगल मैप्स में इंटीग्रेट किया गया था। इसके अलावा गूगल के इंडिया होमपेज पर एटीएम फाइंडर खोजने के लिए फ़ीचर भी
लॉन्च किया। google.co.in पर सर्च बॉक्स के नीचे आपको 'फाइंड एन एटीएम नियर यू' का लिंक दिखेगा। इस पर क्लिक करने से गूगल मैप्स खुल जाएगा जिससे आपको आपके आसपास स्थित एटीएम की जानकारी मिलेगी। यह फ़ीचर डेस्कटॉप व मोबाइल दोनों पर उपलब्ध है। लेकिन गूगल के सर्च टूल से यह नहीं पता चलता कि एटीएम में कैश है या नहीं।