• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • गाड़ी चलाते समय नहीं छूटेगा फ्लाइओवर! Google Maps ने पेश कर दिया बड़ा फीचर! जानें पूरी डिटेल

गाड़ी चलाते समय नहीं छूटेगा फ्लाइओवर! Google Maps ने पेश कर दिया बड़ा फीचर! जानें पूरी डिटेल

गूगल मैप्स ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब उसे घरेलू कंपनी ओला मैप्स से कड़े कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ रहा है।

गाड़ी चलाते समय नहीं छूटेगा फ्लाइओवर! Google Maps ने पेश कर दिया बड़ा फीचर! जानें पूरी डिटेल
ख़ास बातें
  • गूगल मैप्‍स ने पेश किए कई नए फीचर
  • फ्लाइओवर कॉलआउट है सबसे खास
  • गाड़ी चलाने वालों को होगा फायदा
विज्ञापन
Google Maps New Feature : गाड़ी चलाते समय गूगल मैप्‍स का इस्‍तेमाल करने वाले अक्‍सर फ्लाइओवर पर कन्‍फ्यूज हो जाते हैं। उन्‍हें साफतौर पर पता नहीं चल पता कि कौन सा फ्लाइओवर लेना चाहिए और कौन सा नहीं। कई बार इस गलतफहमी में रूट से भटककर लोग घंटों तक जाम में फंसते हैं। गुरुवार को गूगल ने यह मुश्किल काफी हद तक आसान कर दी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने अपने गूगल मैप्स पर कई नई सुविधाएं पेश की हैं। इनमें इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन की इन्‍फर्मेशन, फ्लाइओवर कॉलआउट और फोर-वीकल वालों के लिए संकरी सड़क के इस्‍तेमाल कम करने को लेकर एआई-पावर्ड रूटिंग क्षमता शामिल है। गूगल मैप्स ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब उसे घरेलू कंपनी ओला मैप्स से कड़े कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल मैप्स ने नई खूबियों का ऐलान करते हुए कहा कि यह ‘मैपिंग' (मानचित्रण) के लिए एक रोमांचक समय है। कंपनी ने एक अगस्त से डेवलपर्स के लिए गूगल मैप प्‍लेटफॉर्म की कीमत में 70 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला भी लिया है।
 

कुछ हफ्ते पहले ही ओला के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुलकर कहा था कि भारतीय डेवलपर्स को गूगल मैप्स से दूर रहना चाहिए। उन्होंने डेवलपर्स को ओला मैप्स का एक वर्ष तक मुफ्त एक्‍सेस जैसी पेशकश भी की थी। 

ओला से मिल रहे कॉम्पिटिशन और गूगल मैप प्‍लेटफॉर्म की कीमत घटाने के फैसले पर पूछे गए सवाल के जवाब में गूगल मैप्स के अधिकारियों ने कहा कि हम अपने कॉम्पिटिटर्स पर फोकस नहीं करते हैं। बहरहाल, गूगल ने गुरुवार को जो ऐलान किए उनमें सबसे खास है फ्लाइओवर कॉलआउट। 
 

गाड़ी चलाते समय मिलेगा फ्लाइओवर अलर्ट 

अगर गूगल मैप्‍स का यह फीचर सही से काम करता है तो आप गलत फ्लाइओवर पकड़ने से बिलकुल नहीं चूकेंगे। फ्लाइओवर के करीब आते ही आपको अलर्ट मिल जाएगा कि फ्लाइओवर लेना है या नहीं या फ‍िर कौन सा फ्लाइओवर लेना चाहिए। गूगल मैप्‍स के नए फीचर अभी 8 शहरों के लिए रोलआउट किए गए हैं। इनमें हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, इंदोर, भोपाल, भुवनेश्‍वर आदि शामिल हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 40 इंच बड़ा TV Rs 13 हजार से भी सस्ता! Amazon पर नहीं देखा होगा ऐसा ऑफर, जानें डिटेल
  2. 24 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 16GB रैम, 100W चार्जिंग वाला OnePlus फ्लैगशिप फोन!
  3. 20 हजार mAh का पावर बैंक Baseus ने किया लॉन्च, 100W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
  4. स्लो हो गया स्मार्टफोन? इन स्टेप्स से मिनटों में होगा फास्ट
  5. स्लो लैपटॉप हो जाएगा सुपरफास्ट! अपनाएं ये आसान स्टेप्स
  6. Tesla के अमेरिकी EV में नहीं होगा चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल
  7. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
  8. Poco Pad M1 में होगी 8 जीबी रैम, 12000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक!
  9. एलन मस्क की कंपनी में जॉब! xAI में इंजीनियर्स की भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
  10. 12 महीने तक 200 Mbps फास्ट इंटरनेट, Free OTT के साथ Excitel दे रही सबसे गजब प्लान
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »