Google (गूगल) इंडिया ने जानकारी दी है कि उसने भारत में प्ले स्टोर (Play store) से ऐसी कई पर्सनल लोन ऐप्स को हटा दिया है जो यूजर्स की सेफ्टी पॉलिसी का उल्लंघन कर रही थी। ये ऐप्स सेफ्टी पॉलिसी का उल्लंघन कर ऑनलाइन लोन की सर्विस दे रही थी। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वह सरकार और यूजर्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर 100 से से ज्यादा पर्सनल लोन ऐप्स को रिव्यू कर रहा है।
गूगल का यह फैसला ऐसे समय पर सामने आया है जब पिछले दिनों कई यूजर्स ने शॉर्ट टर्म लोन देने वाली कंपनियों के लिए शिकायत की थी कि वह उन्हें परेशान कर रही हैं। कुछ प्रभावित ग्राहकों ने आरोप लगाया था कि कई पर्सनल लोन देने वाली ऐप्स उनके कॉन्टैक्ट डिटेल्स का एक्सेस कर रही थी। इसका इस्तेमाल वसूली एजेंटों द्वारा उन्हें धमकाने के लिए किया जा रहा था।
अभी तक गूगल ने उन ऐप्स के नंबर को साझा नहीं किया है जिन्हें हाल के फैसले के बाद प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। हालांकि फिनटेक एक्सपर्ट श्रीकांत एल ने बताया है कि गूगल ने पिछले 10 दिनों में कम से कम 118 डिजिटल लोन ऐप्स को हटा दिया है। गूगल ने पर्सनल लोन देने वाली ऐसी कई ऐप्स को कहा है कि वह यह बताएं कि कैसे वह लोकल लॉ और रेगुलेशन को फॉलो कर रही हैं।
ऐसे में अभी तक जिन ऐप्स ने ऐसा नहीं किया है उन्हें बिना नोटिस दिए रिमूव कर दिया गया है। एंड्रॉइड सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी के वाइस प्रेसिडेंट ने यह जानकारी दी है। Reuters ने अपनी जांच में पाया है कि गूगल प्ले पर कम से कम 10 इंडियन लीडिंग ऐप्स ने रिपेमेंट लेंथ पर अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।