गूगल डुओ (Google Duo) एंड्रॉयड ऐप के लिए एक नए डेटा सेवर फीचर को जारी किया गया है। फिलहाल यह फीचर केवल कुछ ही यूज़र के लिए रोल आउट किया गया है। याद करा दें कि कुछ महीनों पहले डेटा सेविंग मोड (Google Duo Data Saving Mode) को एपीके पर स्पॉट किया गया था और अब इस फीचर को कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। इस मोड को सेटिंग्स में जाकर एक्सेस किया जा सकता है और इसे टॉगल को फ्लिक कर स्विच किया जा सकता है।
डेटा सेविंग मोड के ऑन होने के बाद यह मोबाइल डेटा की बचत के लिए वीडियो क्वालिटी को कम कर देगा। Google Duo का विस्तार करते हुए कुछ समय पहले इसके वेब वर्जन को भी लाया गया था जिसके जरिए ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नए डेटा सेविंग मोड को ग्लोबली एंड्रॉयड यूज़र के लिए रोल आउट किया गया है।
9to5Google ने सबसे पहले इसे स्पॉट किया था, रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल डुओ (Google Duo) के वर्जन50 और वर्जन51 में यूजर्स को यह फीचर दिख रहा है। इसे सर्वर साइड अपडेट के जरिए रोल आउट किया गया है। Google Duo के वर्जन51 पर अपडेट करने के बाद हमें भी यह फीचर दिखाई दिया।
डेटा सेविंग मोड को ऑन करने के बाद आपको एक मैसेज़ दिखेगा जिसमें लिखा होगा कि गूगल डुओ (Google Duo) ऑटोमेटिकली मोबाइल नेटवर्क पर डेटा यूसेज़ को लिमिट कर देगा। बता दें कि Google Duo पर आया यह नया फीचर 'लिमिट मोबाइल डेटा यूसेज़' सेटिंग को रिप्लेस करेगा। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह फीचर आईफोन यूज़र के लिए कब तक जारी किया जाएगा।
जैसा कि हमने आपको बताया कि Google Duo में आया डेटा सेविंग मोड मोबाइल डेटा को बचाने के लिए वीडियो क्वालिटी को बदल देगा। नए मोड के आने के बाद कॉलर और जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं दोनों ही वीडियो कॉल के दौरान डेटा की बचत कर पाएंगे। सेटिंग्स में जाएं और देखें कि क्या आपको डेटा सेवर टॉगल स्विच दिखाई देता है या नहीं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।